Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बलौदाबाजार-लटुवा-निपनिया सड़क पुनर्निमाण कार्य का 22 को भूमिपूजन लगभग 30 किलोमीटर लम्बी सड़क उन्नयन के लिए 73 करोड़ रूपये स्वीकृत


बलौदाबाजार, 21 अक्टूबर 2020/एडीबी परियोजना के अंतर्गत स्वीकृत बलौदाबाजार लटुवा निपनिया मार्ग के उन्नयन एवं पुनर्निमाण कार्य का भूमिपूजन कल 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लटुवा में किया जायेगा। लोक निर्माण एवं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद श्री सुनील सोनी, राज्यसभा संासद श्रीमती छाया वर्मा, संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ श्री चन्द्रदेव राय, विधायक भाटापारा श्री शिवरतन शर्मा, विधायक बलौदाबाजार श्री प्रमोद कुमार शर्मा, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार के अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल, जिला अध्यक्ष श्री हितेन्द्र ठाकुर, जनपद पंचायत बलौदाबाजार अध्यक्ष श्रीमती सुमन वर्मा एवं लटुवा की सरपंच श्रीमती माहेश्वरी दीपक साहू उपस्थित होंगे।
एडीबी परियोजना के निदेशक ने सड़क निर्माण संबंधी जानकारी देते हुये बताया कि लगभग 30 किलोमीटर लम्बी इस बहुप्रतीक्षित सड़क का निर्माण 73 करोड़ रूपये की लागत से बनेगा। सड़क निर्माण की एजेन्सी श्री किशन बारबरिक (जेव्ही) हैं। विगत 11 सितम्बर 2020 को सड़क निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा वर्क आर्डर जारी किया गया है। बरसात मिलाकर लगभग 22 महीने अर्थात मई 2022 तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें 28 किलोमीटर तक 7 मीटर चैड़ी डामरीकृत सड़क, साढ़े 5 किलोमीटर तक 10 मीटर चैड़ी डामरीकृत सड़क और 1.62 किलोमीटर लम्बी कांक्रीट सड़क का निर्माण किया जायेगा। सड़क में एक नग बृहद पुल, 7 नग मध्यम पुल एवं 50 नग पुलिया का निर्माण शामिल होगा। सड़क के गुजरने वाले मुख्य ग्रामों में 9 नग बस शेल्टर का निर्माण एवं 27 नग सोलर लाईट का निर्माण किया जायेगा। चयनित नौ स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी प्रावधान किया गया है।