Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भाजपा सिमगा मंडल के कार्यकर्ताओं का दामाखेडा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी व समापन सत्र में पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

भाजपा सिमगा मंडल के कार्यकर्ताओं का दामाखेडा में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी व समापन सत्र में पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन कार्यकर्ताओं को छ: विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त हुआ।
प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षक योगेश चंद्राकर ने हमारी कार्य पद्धति एव संघटन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर , विजय केशरवानी ने भाजपा के इतिहास व विकास विषय पर, डा• अजय राव ने हमारा विचार परिवार व आशीष जायसवाल ने सोशल मिडिया का प्रभावी विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर प्रशिक्षित किया।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सांसद सुनील सोनी ने 6 वर्षों में हुए अंत्योदय प्रयत्न विषय पर कहा कि- भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता संघर्षशील कार्यकर्ता है , भाजपा के कार्यकर्ताओं को संघर्ष विरासत में मिला हुआ है जिसे प्रत्येक कार्यकर्ता चुनौती के रुप में स्वीकार करता है, पार्टी सत्ता में हो तो जनता को शासन के योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयासरत रहता है और अगर विपक्ष में हो तो जनता के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करता है।
भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वयं के उपर गर्व होता है कि वो एक ऐसे पार्टी का कार्यकर्ता है जो एक अनुशासित व रीति नीति , सिद्धांत से सुसज्जित पार्टी का कार्यकर्ता है। भाजपा का कार्यकर्ता बूथ स्तर से कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचता है। भाजपा और कांग्रेस में यही मूल अंतर है। कांग्रेस पार्टी समस्या पैदा करती है इसके विपरीत भाजपा समस्या का समाधान करने पर विश्वास रखता है।
भाजपा के कार्यकर्ताओं की पहचान उसका संयम और धैर्यता है , प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को इन्ही सब बातों को सीखाया व समझाया जाता है।
समापन सत्र को संबोधित करते हुए ब्रजमोहन अग्रवाल ने सुरक्षा सामर्थ्य और आत्मनिर्भर भारत विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि – भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को वैचारिक दृष्टिकोण से सक्षम और मजबूत बनाने के उद्देश्य से समय समय पर पार्टी के द्वारा प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जाता है।
देश के प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सुरक्षा व आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए विदेशों से आयात होने वाले 101 विध्वंसक उपकरणों पर रोक लगा कर भारत में ही उसके निर्माण का निर्णय लिया , क्योंकि इन उपकरणों के आयात पर हर वर्ष देश का लगभग 20 हजार करोड़ रुपये विदेश चला जाता था , जिसे रोक कर रुपये देश के विकास में उपयोग की योजनाओं पर अमल किया।
मोदी जी ने देश के सामर्थ्य और आत्मसम्मान को बढाने का कार्य किया है जिसे आज पूरा विश्व अनुभव कर रहा है,आज के भारत के सामर्थ्य के सामने चीन और पाकिस्तान जैसा पड़ोसी मुल्क भी कुछ करने से पहले कई बार सोचना पड जाता है। ये आज के भारत का ही सामर्थ्य ही है जिसके कारण उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बाराकोट एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान के द्वारा किये गये आतंकी हमले का बदला लिया।
आत्मनिर्भर भारत के लिए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड के पैकेज की घोषणा की जिसका लाभ निम्न उद्योग, लघु उद्योग व मध्य उद्योग को लाभ मिलेगा।
प्रशिक्षण वर्ग का संचालन अनिल पांडे ने किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रुप से भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा , अनिल पांडेय,जिला मंत्री राकेश तिवारी , मंत्री महाबल बघेल ,भाजयूमो जिलाध्यक्ष आनंद यादव,डा मोहन बांधे,श्रीमती पूनम मार्कण्डेय,,सिमगा मंडल अध्यक्ष केजुराम बघेल,महामंत्री छोटू यादव,चंद्रमणि तिवारी,धीरज जैन,कमलेश साहू,सूर्यकान्त ताम्रकार,मनोज चौबे,हेमंत साहू,सचिन जैन,गोलू अवस्थी,शरण साहू,हेम सिंह चौहान, सहित मंडल के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।