Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से जुट जाय कांग्रेस कार्यकर्ता- नसीमुद्दीन सिद्दी

18 जनपदों के जिलाध्यक्षों के साथ बनी रणनीति
बस्ती – कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट जाय। हम यदि इस चुनाव में कामयाब रहे तो विधानसभा चुनाव के रास्ते आसान हो जायेंगे। एक-एक पदाधिकारी एक-एक ग्राम पंचायत और जिला पंचायत वार्डो की जिम्मेदारी उठा लें तो हालात बदलते देर न लगेगी। यह विचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने व्यक्त किया। वे सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की सक्रिय भागीदारी को लेकर सोमवार को शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के निकट पूर्वी एवं अवध जोन के 18 जनपदों के कांग्रेस अध्यक्षों, पदाधिकारियों, पूर्व सांसद, विधायक एवं पूर्व विधायकों, फ्रन्टल संगठनों की वृहद बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
कहा कि कांग्रेस विधानसभा के चुनाव में पूरी मजबूती से उतरेगी, पार्टी के कार्यकर्ता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को हल्के में न लेें और अपने-अपने वार्डो में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाय। उन्होने 18 जनपदों के जिलाध्यक्षोें, शहर अध्यक्षों एवं फ्रंटल अध्यक्षों से विन्दुवार जानकारी हासिल किया। कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के झूठ वायदों से ऊब चुकी है। कार्यकर्ता जमीनी मुद्दों को लेकर संघर्ष की धार तेज करें। कहा कि कांग्रेस लगातार जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष कर रही है।
बैठक के आरम्भ मे कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा, प्रेमशंकर द्विवेदी, मो. रफीक खां, रामभवन शुक्ल, सूर्यमणि पाण्डेय, विपिन राय, सचिन शुक्ल, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, भूमिधर गुप्ता, नोमान अहमद, प्रशान्त पाण्डेय, रूपेश पाण्डेय, सुधीर यादव, वृजेश आर्य, अमित सिंह, अनिल भारती, संदीप श्रीवास्तव, कुंवर जितेन्द्र सिंह आदि ने 18 जनपदों से आये पदाधिकारियों का स्वागत किया।
वृहद बैठक को 18 जनपदों के जिलाध्यक्षों के साथ ही आलोक प्रसाद, तनुज पुनिया, सहला लहरी, मो. मुकीम, अम्बिका सिंह, राम जियायन, अफसर अहमद, कौशल त्रिपाठी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, त्रिभुवन नरायन मिश्र, विवेकानन्द पाठक, विश्वविजय सिंह आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनूप पाण्डेय, इमरान खान के साथ ही अनेक पदाधिकारी शामिल रहे। आभार ज्ञापन नर्वदेश्वर शुक्ल ने किया।