Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आपदा, अग्नि काण्डों से बचाव के लिये शुरू हुआ जागरूकता अभियान

जागरूकता से रूकेंगे हादसे- डा. वी.के. वर्मा

बस्ती । गर्मी के मौसम में अग्नि काण्डों से बचाव, फसल, घर, दूकान की सुरक्षा, खान पान आदि की जागरूकता को लेकर सोमवार को पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज एवं श्रीमती मुराली देवी मानव सेवा एवं शिक्षण संस्थान एवं जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण की ओर से जागरूकता अभियान शुरू किया गया। प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा एवं निदेशक डा. आलोक रंजन के संयोजन में जिलाधिकारी कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र एवं सी.आर.ओ. नीता यादव ने जागरूकता अभियान को रवाना किया।
डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष जागरूकता के अभाव में सैकड़ो बीघा फसले जलकर नष्ट हो जाती है। अग्निकाण्डों में करोड़ो रूपयों के नुकसान के साथ ही जान माल की क्षति होती है। थोड़ी सी जागरूकता बरतकर ऐसे हादसों को रोका जा सकता है। डा. आलोक रंजन ने बताया कि संस्थान की ओर से कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान, मास्क, सेनेटाइजर के निःशुल्क वितरण, हास्पिटल में निःशुल्क कोरोना जांच के साथ ही ठंड के मौसम में सैकड़ों गरीब परिवारों में निःशुल्क कम्बल का वितरण व्यापक जनहित के उद्देश्य से किया गया। गर्मी में उत्पन्न होने वाले संकट से बचाव हेतु संस्थान की ओर से बचाव पत्रक वितरण के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है। संस्थान की ओर से निःशुल्क प्याऊ की भी व्यवस्था कराया जायेगा। संचालन करते हुये वरिष्ठ कवि डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने कार्यक्रम की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने संस्थान के पहल की सराहना करते हुये कहा कि जन सहयोग से ही आपदाओं से निपटा जा सकता है। आपदा विषेषज्ञ रंजीत रंजन ने लू, अग्नि प्रकोप एवं हीट वेव के दौरान क्या करें-क्या ना करें पर विस्तार से प्रकाश डाला। डिप्टी कलेक्टर सुखवीर सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संचित मोहन तिवारी सूर्यलाल के साथ ही विद्यालयों के छात्र-छात्रायें, शिक्षक डा. पवन गुप्ता, डा. मनोज मिश्र, डा. राजेश चौधरी, जया उपाध्याय, सविता श्रीवास्तव, अंशिता गुप्ता, अमरेश चौधरी, प्रवीन तिवारी, सोहनलाल, सत्य प्रकाश के साथ ही बड़ी संख्या में लोग कोविड से बचाव नियमों का पालन करते हुये शामिल रहे।