Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सपा की बैठक में बनी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति

बस्ती । सोमवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी की भूमिका, रणनीति के साथ ही निषादों के राजा गुह्य एवं महर्षि कश्यप को उनकी जयंती पर याद किया गया। इसी कड़ी में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री भगवती सिंह एवं श्याम सुन्दर चौहान के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये उन्हें सपा नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि निषाद वंश के ऋंगवेरपुर के राजा गुह्य ने वनवासकाल में श्रीराम राम,सीता तथा लक्ष्मण को अपने नगर में रात्रि विश्राम का आश्रय देने के साथ ही केवटराज से गंगा पार करवाया था। ऋषि कश्यप का समाज निर्माण में विशेष योगदान रहा। हमें अपने महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिये। महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी पूरी मजबूती से उतर रही है। कहा कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय योगदान करें जिससे चुनाव में सपा का परचम लहराये और लगातार झूठ बोलकर गुमराह करने वाली भाजपा से मुक्ति मिले।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, रामललित चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, समाजवादी चिन्तक चन्द्रभूषण मिश्र ने कहा कि एकजुटता और परस्पर समन्वयक से ही पंचायत चुनाव में सफलता मिलेगी। जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। सपा ने सदैव ऋषियों, मुनियों को आदर दिया है।
पार्टी की मासिक बैठक में मुख्य रूप से यज्ञेश पाण्डेय, समीर चौधरी, जावेद पिण्डारी, सुमन सिंह, मो. सलीम, मो. उमर, अरविन्द सोनकर, गुलाम गौस खां, मो0 जावेद, अखिलेश यादव, गंगा यादव, इन्द्रजीत यादव, कविन्द्र उर्फ अतुल चौधरी, विजय विक्रम आर्य, विकास यादव, भोला पाण्डेय, जहीर अहमद, जर्सी यादव, शफीक अंसारी, युनूस आलम, सीताराम यादव, मो. सलीम, युगुल किशोर चौधरी, विनय यादव, सुशील यादव, जितेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, रामनाथ प्रजापति, तूफानी यादव, प्रशान्त यादव, रजनीश यादव, राम उजागिर गौतम, गुलाब सोनकर, मो. स्वालेह, अमित यादव, घनश्याम यादव, वीरेन्द्र कुमार चौधरी, प्रेमचन्द चौधरी, राकेश चौधरी, अखिलेश चौरसिया, आशुतोष चौधरी, जगदीश यादव, मो. हाशिम, जोखूलाल यादव, आनन्द चौधरी, गोविन्द राजभर, मो. शकील, अवधेश यादव, सुरेन्द्र चौधरी, राजकुमार यादव, मो. याकूब खान, विजय पाल यादव, बालकिशुन यादव के साथ ही सपा के अनेक नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।