Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

निवर्तमान ग्राम प्रधान भूपेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमती शिवांगी सिंह के हाथों मे विकास का कमान

बस्ती। बस्ती सदर विकास खण्ड के खीरीघाट ग्राम पंचायत मे निवर्तमान ग्राम प्रधान भूपेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमती शिवांगी सिंह ने भारी मतों से विजयी होकर ग्राम प्रधान चुनीं गयीं। हलांकि उनके पति भूपेन्द्र सिंह ने अपने कार्यकाल मे ग्राम पंचायत के विकास के लिए इतना कुछ कर दिया था कि उन्हें प्रचार करने की जरूरत ही नही थी। यहां तो ग्राम पंचायत की जनता ने ही चुनाव लडाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। शिवांगी सिंह को 1150 मत प्राप्त हुए थे। वे 551 मतों से वे अपने निकटतम् प्रतिद्वंदी राजेश्वर तिवारी को पटखनी देकर विजयी घोषित हुईं।
बताते चलें कि खीरीघाट ग्राम पंचायत से 6 उम्मीदवार प्रधान पद के प्रत्याशी के रूप मे चुनाव मैदान मे रहे। जिसमें निवर्तमान ग्राम प्रधान भूपेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमती शिवांगी सिंह भी शामिल हैं। ग्राम प्रधान भूपेनद्र सिंह के कार्यकाल मे ग्राम पंचायत मे हुए विकास कार्यों की फेहरिस्त बहुत लम्बी है। जिस पर अनेकों बार रिर्पोट भी प्रकाशित हो चुकी हैं। इतना ही नही पिछले लाकडाउन मे भुखमरी का जीवन गुतार रहे लोगों के लिए ग्राम प्रधान भूपेन्द्र सिंह मददगार बने। जिसे आम जनता इसे भूल नही सकती।
श्रीमती शिवांगी सिंह के जीत पर गणमान्यजनों ने उन्हें बधाई देते हुए जनता के उम्मीद पर खरा उतरने की बधाई दी है। निवर्तमान ग्राम प्रधान भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें अपने ग्राम पंचायत की जनता से अपार लगाव है। विकास कार्यों के साथ आम जनता की जो भी जरूरतें रहीं उसे पूरा करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी ग्राम पंचायत के सम्मानित जनता की जीत है।