Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मंत्री ने दिया कान्टैक्ट टेªसिंग में तेजी लाने तथा निगरानी समितियों को सक्रिय करने का निर्देश

मंत्री ने किया गठित एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर का निरीक्षण

बस्तीं। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए गठित एकीकृत कोविड कमाण्ड एवं कंट्रोल सेण्टर विकास भवन का निरीक्षण किया। उन्होने कंट्रोल सेण्टर द्वारा संचालित व्यवस्थाओं एवं कार्यो से प्रसन्नता व्यक्त किया एवं कोविड-19 के रोकथाम हेतु आवश्यक सुझाव भी दिये। उन्होने कंट्रोल सेण्टर टीम के अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि इस आपदा के समय आप द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है तथा इसको निरन्तर जारी रखें। उन्होने कान्टैक्ट टेªसिंग में तेजी लाने तथा निगरानी समितियों को सक्रिय करने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड कंट्रोल सेण्टर द्वारा संचालित हेल्प डेस्क, एल-1, एल-2, भर्ती मरीजो की काउंसलिंग टीम एवं मरीजो का फीडबैक, लोकेशन एण्ड डिस्चार्ज टीम, कान्टैक्ट टेªसिंग तथा होमआइसोलेशन आदि व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डाॅ0 अनूप कुमार, डीएसओ रमन मिश्रा, डीआईओएस डीएस यादव, डाॅ0 स्वाती तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।