Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

दूध पिलाने वाली माताएं भी लगवा सकेंगी कोविड का टीका

– नेशनल एक्सपर्ट ग्रूप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 ने दी सलाह
– टीकाकरण के 14 दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान

बस्ती। दूध पिलाने वाली माताएं भी कोविड का टीका लगवा सकेंगी। नेशनल एक्सपर्ट ग्रूप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 ने टीकाकरण के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। अभी तक अन्य लोगों के साथ दूध पिलाने वाली माताओं को भी टीका नहीं लगाया जा रहा था। एक्सपर्ट ग्रुप की सिफारिश के अनुसार कोविड मरीज को ठीक हो जाने के तीन माह बाद ही कोविड का टीका लगाया जाएगा।

अगर उसने पहला डोज लगवा लिया है तो उसे दूसरा डोज तीन महीने बाद लगेगा। गंभीर रूप से बीमार ऐसे लोग जिन्हें अस्पताल या आईसीयू की जरूरत है, ऐसे लोगों को स्वस्थ होने के चार से आठ सप्ताह बाद टीका लगवाने की सलाह दी गई है। टीकाकरण के लिए रणनीति तैयार करने में यह एक्पर्ट ग्रूप अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कोविड आपदा में लगातार बदलते हालात तथा वैश्विक स्तर पर टीकाकरण से जुड़े वैज्ञानिक साक्ष्यों तथा अनुभवों के आधार पर नेशनल एक्सपर्ट ग्रूप द्वारा एडवॉयजरी जारी की जाती है। इस पर राज्य सरकारों द्वारा अमल कराया जाता है।

टीका लगवाने के 14 दिन बाद कर सकते हैं रक्तदान

अगर आप ने कोविड का टीका लगवाया है तो टीका लगवाने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकते हैं। इसी के साथ अगर कोई भी कोविड मरीज निगेटिव होने के 14 दिन बाद रक्तदान कर सकता है। उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए। कोविड काल में कोई भी स्वस्थ व्यक्ति बिना झिझक के रक्तदान कर सकता है। आपदा में आमतौर से रक्तदान कम हो जाता है, और ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है। इसका कारण लोगों के बीच फैली भ्रांतिया मुख्य वजह होती है। एक्सपर्ट ग्रुप द्वारा इस संबंध में सलाह देकर लोगों की भ्रांतियां दूर करने का प्रयास किया गया है।