Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

आत्मनिर्भर भारत बनाने में श्रमिको का महत्वपूर्ण योगदानः सीएम

– जनपद में 33536 श्रमिको को रू0 1000 की दर से दी गयी सहायता राशि

संवाददाता,बस्ती। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रम को सम्मान और संबल प्रदान करने के लिए प्रदेश के 23 लाख निर्माण श्रमिको को 230 करोड़ रूपये की धनराशि उनके खातों में आनलाइन अन्तरित किया। प्रत्येक श्रमिक के खाते में 1000 रूपये प्राप्त हुए है। जनपद में 33536 श्रमिको को रू0 1000 की दर से सहायता राशि प्राप्त हुई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्रवान पर आत्मनिर्भर भारत बनाने में श्रमिको का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने कहा कि सामूहिक प्रयास से हमने कोरोना को रोका है।
उन्होने कहा कि पिछले साल कोरोना के दौरान 40 लाख प्रवासी प्रदेश में आये। प्रत्येक पंजीकृत श्रमिक को 02 लाख रूपये की सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान की गयी है। प्रत्येक गरीब श्रमिक एवं अन्य लोगों को 15 दिन के भीतर राशन कार्ड बनाकर दिया गया। इस राशन कार्ड पर नेशनल पोर्टेबिलिटी की सुविधा भी दी गयी ताकि उसको भारत में कही भी निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो सके।
उन्होने कहा कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान खेती-किसानी, औद्योगिक गतिविधियों को खोलकर श्रमिको को राहत देने का कार्य किया गया। उन्होने कहा कि प्रत्येक कार्य स्थल पर कोविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य है। उन्होने हमीरपुर, कानपुर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर मण्डल के हितलाभ प्राप्त करने वाले श्रमिको से वार्ता भी किया।
इस अवसर पर उन्होने उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण के लिए पोर्टल का शुभारम्भ भी किया। इस अवसर पर प्रदेश के श्रम एंव सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सभी का स्वागत करते हुए विभागीय योजनाओं की जानकारी दिया। लखनऊ में कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेष कुमार खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री सतीष महाना, पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी, मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी उपस्थित रहें।
एनआईसी बस्ती में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, विधायक दयाराम चैधरी, रवि सोनकर, विधायक प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय तथा सीडीओ डाॅ0 राजेष कुमार प्रजापति, उपायुक्त श्रम डीपी गिरी उपस्थित रहें। इस अवसर पर पंजीकृत श्रमिक दीनानाथ यादव, दीप नारायण सिंह, संतोष कुमार, पंकज, मनोहर को आपदा सहायता योजना के तहत धनराषि वितरण का प्रमाण पत्र वितरित किया।