Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर हुआ विमर्श

योग को जन जन तक पहुंचाया जाये-प्रो. शंकर सान्याल

उत्तम स्वास्थ्य के लिए उचित खान पान जरूरी

कबीर बस्ती न्यूज, बस्ती। विश्व संवाद परिषद (योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ) द्वारा आयोजित 14 जून से 21 जून तक चलने वाले साप्ताहिक वेबीनार के पहले दिन आदियोगी भगवान शिव के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। दिल्ली प्रदेश की महासचिव श्रीमती डॉ वंदना त्यागी ने पूरी ऊर्जा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आज के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ शंकर कुमार सान्याल जी का परिचय कराया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने सभी लोगों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा आज के युग में योग हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है हमें इसको अपने जीवन में अपनाना चाहिए तभी हमारा परिवार समाज और देश स्वस्थ होगा। संस्था के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्याम पचैरी जीने अपने उद्बोधन में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और सभी का आभार व्यक्त किया। बताया कि योग हमारी पौराणिक विधा है और यह प्राचीन काल से चला आ रहा है अतः हमें ऋषि मुनियों की इस विधा कोौ अपनाना चाहिए।
विश्व संवाद परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य डॉ रमेश चंद्रा ने महर्षि पतंजलि के नमन के साथ सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी लोगों से इस वेबीनार सीरीज से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यदि हम इन 9 बातों का (विधि ,समय, संकल्प, एकाग्रता ,निरंतरता,सकारात्मकता ,श्रद्धा ,विश्वास और समर्पण) ध्यान करते हुए नित्य योग करें तो हम अपने जीवन को स्वस्थ एवं सफल बना सकते हैं। आगे उन्होंने कहा योग के चार स्तंभ है जिनमें आहार निद्रा संयम और शारीरिक श्रम है। जैसे मकान की बुनियाद पर ही पूरे मकान का ढांचा खड़ा रहता है उसी तरह से यदि हम इन चारों स्तंभों को मजबूत कर ले तो हम अपने जीवन में आने वाले सभी लोगों से बच सकते हैं।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ सिया प्रताप सिंह जी को आमंत्रित किया डॉ सिंह ने इन सभी बातों की विस्तृत चर्चा की और पांच तत्वों का व्याख्यान करते हुए उन्होंने आकाश तत्व के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि आज इस भागती दौड़ती जिंदगी में हमारा खान-पान हमारा रहन-सहन और हमारी दिनचर्या अनुचित हो गई है। अगर हम अपनी इन सारी चीजों को सही कर ले तो हमें कभी किसी प्रकार का कोई रोग हो ही नहीं सकता और हम स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन जी सकते हैं। अपने आशीर्वाद के साथ उन्होंने अपने सभी लोगों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अर्चना दुबे ने योग के प्रति प्रेरित करने के लिए एक सुंदर गीत सुनाया जिसको सुनकर सभी लोग आत्म विभोर हुए। अंत में विश्व संवाद परिषद के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.डॉ नवीन सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया सभी लोगों को आगे होने वाले वेबीनार में आमंत्रित किया और जुड़ने के लिए आह्वान किया। दिल्ली की महासचिव बहन डॉ वंदना त्यागी जी ने इस कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर ढंग से संचालन किया। इस वेबीनार में भारत से कई प्रदेशों के प्रतिनिधि एवं योग प्रेमी भाई लोग जुड़े रहे।