Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

छात्र नेता अरविन्द भट्ट की स्मृति में के.डी.सी. में कक्ष नामकरण की मांग

छात्र नेताओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। सोमवार को शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्षों, पदाधिकारियों, छात्र नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डा. रघुवंश मणि त्रिपाठी को ज्ञापन देकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष स्वर्गीय अरविन्द भट्ट की स्मृति में किसी भवन, हाल, रूम, पुस्तकालय या कामन रूम का नामकरण किये जाने की मांग किया।
ज्ञापन देते हुये छात्र नेताओं ने प्राचार्य को बताया कि वर्ष 1994-1995 में छात्र संघ अध्यक्ष रहे अरविन्द भट्ट की मार्ग दुर्घटना में वर्ष 2018 में निधन हो गया था। वे छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय थे, उनकी स्मृति महाविद्यालय से जुड़ा रहे इसलिये किसी भवन, हाल, रूम, पुस्तकालय या कामन रूम का नामकरण किया जाय। प्राचार्य ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि इस पर विचार कर निर्णय लिया जायेगा।
प्राचार्य को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अरविन्द भट्ट के छोटे भाई अतुल भट्ट उर्फ विक्की, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीन दयाल त्रिपाठी, मनोज कुमार सिंह, अविनाश कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू, आलोक पाण्डेय, अमन प्रताप सिंह, अशोक पाण्डेय, राम सिंह यादव, महिपाल पटेल के साथ ही छात्र नेता सचिन शुक्ल, अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू, अखण्ड पाल, दीपानन्द श्रीवास्तव, संत जी, सतीश कुमार सोनकर, रामानन्द उर्फ नन्हें, राजेश लाल, राम प्रकाश चैधरी, गोविन्द पाण्डेय, सत्येन्द्र सिंह, अभिषेक पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, काशी बाबा, पिन्टू श्रीवास्तव, सिम्पू दूबे आदि शामिल रहे।