Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

नही पूरा हुआ दैनिक टीकाकरण का लक्ष्य, डीएम ने मांगा जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कोविड-19 टीकाकरण का दैनिक लक्ष्य पूरा न करने पर सीएचसी मरवटिया, सल्टौआ, कप्तानगंज का दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि मरवटिया में 100 के सापेक्ष 62, सल्टौआ में 65 तथा कप्तानगंज में 69 लोगों का टीकाकरण 14 जून को कराया गया। इतने कम टीकाकरण होने पर जिलाधिकारी ने सभी का स्पष्टीकरण तलब किया है।
जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी एवं पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वयं स्थल पर जाकर सीरों-कन्वर्जन की सैम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें। सैम्पलिंग के लिए राज्य मुख्यालय से कोविड मरीजो की सूची उपलब्ध करायी गयी है। उन्होने कहा है कि इस कार्य में शिथिलता अक्षम्य होगी।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सीएचसी मरवटिया में तैनात स्टाफ नर्स शिवराम सिंह गूजर, सीएचसी साॅऊघाट में तैनात सी0एच0ओ0 संजय वर्मा तथा स्टाफ नर्स श्रीमती निमिता श्रीवास्तव तथा सीएचसी बहादुरपुर में तैनात सी0एच0ओ0 श्रीमती सीमा को अपने कार्य स्थल पर अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया है तथा वेतन बाधित करने की चेतावनी दिया है।
उल्लेखनीय है कि शिवराम सिंह गूजर माह फरवरी 2021 से अभी तक सीएचसी मरवटिया में अनुपस्थित चल रहे है। सी0एच0ओ0 सीमा 01 जून से लगातार अनुपस्थित हैं। सी0एच0ओ0 संजय वर्मा, स्टाफ नर्स निमिता श्रीवास्तव 14 जून को अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति ने इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया है तथा संतोषजनक उत्तर न पाये जाने पर वेतन बाधित करने का चेतावनी दिया है।