Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अंदेवरी टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर डीएम ने जाना टीकाकरण प्रगति हाल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। जिलाधिकारी ने रुधौली ब्लाक के अंदेवरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर संचालित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर चिकित्सक से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर टीका लगाने के बाद आधे घंटे आबजर्वेशन रूम में टीकाकृत व्यक्ति को बैठाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि गाॅवों में दवा वितरण शतप्रतिशत कराये तथा निर्देश दिया कि शाम तक पोर्टल पर फीडिंग कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने अच्छे टीकाकरण के लिए ग्राम प्रधान को बधाई देते हुए गाॅव में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा अपील किया कि अपने गाॅव के 18 प्लस एवं 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का शतप्रतिशत टीकाकरण करायें।
जिलाधिकारी ने रुधौली नगर पंचायत में जाकर महादेव सिंह मार्ग पर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन यादव ने बताया कि कंटेनमेन्ट जोन की नियमित साफ-सफाई करायी जा रही है तथा प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।
इस दौरान वहां पर सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल, तहसीलदार प्रमोद कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीडीओ विमला, दुर्गेश मल्ल, ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आशा, एएनएम, ग्राम सचिव, लेखपाल भी उपस्थित रहे।