Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

शहर के स्वास्थ्यकर्मियों के बीच साढ़े पांच सौ सुरक्षा किट बांटेगी पीएसआई

अर्बन हेल्थ पोस्ट से जुड़े अंग्रिमपंक्ति कार्यकर्ताओं को मिलेगी किट

शाहपुर अर्बन हेल्थ पोस्ट से एसीएमओ ने किया शुभारंभ

कबीर बस्ती न्यूज,गोरखपुर। 

शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मियों और अंग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं को स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन इंटरनेशनल सर्विसेज (पीएसआई)-द चैलेंज इनीशिएटिव ऑफ हेल्दी सिटीज (टीसीआईएचसी) ने सुरक्षा किट देने का अभियान शुरू किया है। इसकी शुरूआत अर्बन हेल्थ पोस्ट शाहपुर से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के नोडल अधिकारी डॉ. नंद कुमार ने किया। उन्होंने 40 स्वास्थ्यकर्मियों एवं अंग्रिमपंक्ति कार्यकर्ताओं को शनिवार को किट वितरित किया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्र में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ करने में संस्था की तरफ से तकनीकी और समुदाय के स्तर पर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कोविड को देखते हुए संस्था की ओर से मॉस्क, सेनेटाइजर और हैंडवॉश को सम्मिलित कर तैयार सुरक्षा किट सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को वितरित करवाने का प्रयास हो रहा है, जो कि सराहनीय कदम है। पिछले साल भी कोविड की पहली लहर में दिसम्बर माह में संस्था की तरफ से सुरक्षा किट बांटे गये थे। उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों और अंग्रिमपंक्ति कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।
सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम को शाहपुर अर्बन हेल्थ पोस्ट की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.हरप्रित जोगिंदर पाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर एनयूएचएम के समन्वयक सुरेश सिंह चौहान, वरिष्ठ एकाउंटेंट एनएचएम मनीष त्रिपाठी, संस्था के प्रोग्राम मैनेजर केवल सिंह सिसौदिया, संस्था के प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, रेखा शर्मा और प्रियंका सिंह प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

स्वास्थ्यकर्मियों को दिया संदेश

• मॉस्क लगा कर दो गज की दूरी बनाते हुए ही समुदाय के बीच जाएं
• खुद हाथों की सफाई करें और लोगों को भी हाथों की स्वच्छता सिखाएं
• लोगों को बताएं कि कोविड अभी गया नहीं है, इसलिए सतर्कता जारी रखनी है
• लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रति प्रेरित करें और भ्रांतियों का खंडन करें
• बुखार के रोगियों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कराएं
• लोगों को बताएं कि चिकित्सक की सलाह पर ही किसी भी प्रकार के बुखार का इलाज कराना है