Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

धोखाधड़ी कर रुपये निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार 

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

नगर पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा खातो से धोखाधड़ी करके रुपये निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 03 अभियुक्तों को सोमवार को अकसड़ा चौराहा थाना नगर जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

1- अयोध्या प्रसाद पुत्र जियालाल नि0 ग्राम कल्यानपुर उदनपुर थाना हंसवर जिला अम्बेडकरनगर(उ0प्र0) |

2- मोहम्मद शादाब अख्तर पुत्र दबीर अहमद पता- सिकटहांअलहदादपुरथाना अलीगंज जिला अम्बेडकरनगर(उ0प्र0) |

3- मोहम्मद वारिश उर्फ सैफी पुत्र मोहम्मद मुर्तजा पता-अलहदादपुरथाना अलीगंज जिला अम्बेडकरनगर(उ0प्र0) |

बरामदगी का विवरणः-

1. नकद रूपया 2000रु0 ।

2. 01 अदद मोटर साईकिल पल्सर बरंग काला यू0पी0 44 बीबी 1808 ।

3. 04 अदद मोबाईल विभिन्न कम्पनीयो के ।

4. 13 अदद एटीएम कार्ड विभिन्न बैको के।

5. 10 अदद आधार कार्ड विभिन्न व्यक्तियो के।

6. 15 अदद सिम कार्ड विभिन्न कम्पनीयो के ।

7. 56 अदद वोडाफोन/ आईडिया/ एयरटेल कम्पनी के खाली रैपर जिसपर मोबाइल नं0 किसी         

    व्यक्ति का नामखाता नं0कोड आदि लिखा हुआ है ।

8. 21 अदद सिम कार्ड वोडाफोन कम्पनी के रैपर सहित ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक-20.06.2021 को रामदौड द्वारा थाना नगर जनपद बस्ती पर आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि मेरे खाते से रु0 88,593.66 हजार निकल गये हैं जिसको किसी साईबर अपराधी ने निकाला है । जिसके सम्बन्ध में थाना नगर जनपद बस्ती पर मु0अ0स0- 102/2021 धारा 419, 420भा0द0वि0 व 66 आई0टी0 एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना थाना नगर जनपद बस्ती द्वारा प्रारम्भ की गयी ।

पूछताछ का विवरणः-

अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि  हम लोग मिलकर एक संगठित गिरोह चलाते हैजिसमें हम लोग आम जनता के क्रेडिट कार्ड की डिटेल प्राप्त करक्रेडिट कार्ड धारकों को अपनी बातों में फंसा कर उनसे ओ0टी0पी0 प्राप्त कर लेते हैं और उनके खाते से रूपयों को ऑनलाइन निकाल लेते है । हम लोगों के गिरोह में सबके अपने काम निर्धारित हैं । शादाब उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब मै एक सी0एस0पी0 चलाता हूँ, जब भी कोई व्यक्ति अपना खाता खुलवाने आता है तो मैं उस व्यक्ति के नाम से चुपके से फर्जी बैंक खाता भी खोल देता हूं जिसका प्रयोग हमारी गिरोह द्वारा रूपयों को ठगी कर खाते में मंगाने हेतु प्रयोग किया जाता है । मो0 वारिश उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब मै फर्जी सिम कार्ड एवं पहले से चालू पेटीएम खाते गिरोह के कार्य के लिये प्रदान करता हूँ, जिसमें से पहले से चालू फर्जी सिम कार्ड से लोगो के पास फोन करने में प्रयोग किया जाता है तथा पेटीएम खातों को ठगे हुए रूपयों को मंगाने के प्रयोग में लाया जाता है तत्पश्चात् अयोध्या उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब मै भी बैंक खाते और फर्जी मोबाइल नम्बर चालू करता हूँ तथा शादाब और मो0 वारिश के साथ मिलकर  दिये गये बैंक खातों और मोबाइल नम्बरों पर फर्जी सिम कार्डों से फोन करते है और क्रेडिट कार्ड धारकों से रूपयों को निकालने के लिये भेजे गये ओ0टी0पी0 को प्राप्त कर  लेते है और हम लोगो के द्वारा प्रदान किये गये पेटीएम तथा अन्य बैंक खातों में उन ठगे गये रूपयों को मंगा लेते है, जिसके बाद हम लोगो द्वारा उन रूपयों को निकाल लिया जाता है और आपस में बांट लिया जाता है । हम लोगों का बस यही अपराध है जिसे हम लोगो अपने आर्थिक लाभ और जीवन यापन के लिये किया है ।