Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

1 से 6 जुलाई तक चलेगा अमृत महोत्सव अभियान

कृषि एंव किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार करेंगे कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

भारत सरकार द्वारा 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत महोत्सव अभियान 01 जुलाई से 07 जुलाई 2021 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह का आयोजन किया जायेंगा। उपरोक्त जानकारी उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी ने दिया है। उन्होने बताया कि कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटन नरेन्द्र सिंह तोमर कृषि एंव किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा 01 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से 12.30 बजे तक किया जायेंगा एवं भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये प्रचार वाहन को वर्चुअली हरी झण्डी दिखाकर जनपदो में बीमा योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया जायेंगा।
इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में वर्ष 2021-22 के खरीफ और रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू किया गया है। योजना में अधिसूचित क्षेत्र (ग्राम पंचायत) में अधिसूचित फसल धान को प्राकृतिक आपदाओं व रोके न जा सकने वाले अन्य जोखिम यथा रोगों, कृमियों से फसल नष्ट होने की स्थितियों में कृषकों को, जिनके द्वारा फसल का बीमा कराया जाएगा, उन्हें बीमा कबर के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होने बताया कि गैर ऋणी कृषक जो योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक हैं, के द्वारा अपनी इच्छानुसार धान की फसल का बीमा निकटतम बैंक शाखाध्यूनिवर्सल सोम्पो जनरल बीमा कंपनी के विकास खंड स्तर पर तैनात कर्मचारी या बीमा कम्पनी द्वारा विकास खंड स्तर पर नामित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय बस्ती में भी एक अस्थाई कैम्प स्थापित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा कराने के लिए कृषक का बैंक में खाता होना अनिवार्य है। धान की फसल हेतु कुल बीमित राशि रुपए 69821 के सापेक्ष कृषक द्वारा प्रति हेक्टर रुपये 1396.42 का प्रीमियम (कुल बीमित राशि का 2.0ः) जमा करना होगा।