Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कायम रखनी होगी पत्रकारों और समाचार माध्यमकों को अपनी विश्वसनीयता : रूपम मिश्रा

 कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती ।

समाज को पत्रकारों पर आज भी सबसे ज्यादा भरोसा है। लोग मानते हैं कि अखबार या समाचार माध्यमों में जो छपा है वही सच होगा। पत्रकारों और समाचार माध्यमकों को यह विश्वसनीयता कायम रखनी होगी। यह बातें नगरपालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने कहीं। वे प्रेस क्लब सभागार में मंडल मुख्यालय से प्रकाशित हिन्दी साप्ताहिक अखबार ‘आईना बस्ती का’ की वेबसाइट की लांचिंग के बाद बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थीं।

उन्होने आगे कहा कि पत्रकारिता की राह कल भी कठिन थी और आज भी। परिस्थितियां कल भी चुनौतीपूर्ण थीं और आज भी। लेकिन पत्रकार अदम्य साहस और संकल्पों का धनी होता है जो हर परिस्थिति में उसे आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर देता है। उन्होने आईना बस्ती के संपादक राज प्रकाश सहित पूरी टीम को शुभकामनायें देते हुये कहा अपने शहर का कोई तरक्की करता है तो असीम खुशियां मिलती हैं। आईना बस्ती पत्रकारिता की नई ऊचाइयां हासिल करते हुये और मानदंडों पर खरा उतरेगा यही कामना करती हूं।

अधिशाषी अभियंता अखिलेश त्रिपाठी, समाजसेवी संतोष शुक्ल, सदर विधायक दयाराम चौधरी के प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार एवं अमर उजाला से अरूण शाही सहित विशिष्ट अतिथियों ने संपादक राजप्रकाश को सम्बल प्रदान किया। विरष्ठ पत्रकार प्रदीपचन्द्र पाण्डेय, दिनेश प्रसाद मिश्र, मनोज पंकज सिंह, विशाल पांडे, डा. नवीन सिंह, प्रेस क्लब महामंत्री रमेश मिश्र, जीत यदुवंशी आदि ने भी अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संदीप गोयल, आलोक चौधरी, दिनेशचन्द्र पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, निखिल श्रीवास्तव, तबरेज आलम, धर्मेन्द्र द्विवेदी, आशुतोष सिंह, निक्कूमल्ल, अजय श्रीवास्तव, चिन्टू मिश्रा, संजय उपाध्याय टीटू, सतीश सोनकर, पप्पू मिश्रा, विनोद यादव, काजी फरजान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने किया। अंत में राज प्रकाश ने सभी अतिथियों व वरिष्ठजनों को धन्यवाद दिया।