Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

ताली, थाली बजाते हुये कांग्रेस ने तहसील मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन

भाजपा की सरकार मंहगाई नियंत्रण में पूरी तरह विफल-अंकुर वर्मा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

बुधवार को प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकताओं ने  जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में सरकार विरोधी नारे लगाते हुये हाथों में घरेलू सिलेन्डर लिये ताली, थाली बजाते हुये शास्त्री चौक से तहसील मुख्यालय पहुंचे और बढती मंहगाई, डीजल, पेट्रोल, गैस के मूल्य में लगातार बढोत्तरी के विरोध में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा। इसी कड़ी में हर्रैया, भानपुर, रूधौली तहसील मुख्यालयों पर भी कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन कर मंहगाई के सवाल पर सरकार को घेरा।
जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि बढती मंहगाई, डीजल, पेट्रोल, गैस के मूल्य में लगातार बढोत्तरी से आम आदमी त्रस्त है। घर का बजट डावाडोल हो गया है किन्तु सरकार चुप्पी साधे हुये है। आम आदमी पर करों का इतना बोझ कभी नहीं डाला गया। केन्द्र के साथ ही राज्यों की भाजपा की सरकारें बेतहाशा मंहगाई के लिये सीधे तौर पर जिम्मेदार है। पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी, विश्वनाथ चौधरी, अनिल भारती आदि ने कहा कि आने वाले चुनावों में मंहगाई से त्रस्त्र मतदाता भाजपा को करारी शिकस्त देंगे।
यह जानकारी देते हुये पार्टी के जिला प्रवक्ता मो. रफीक खां ने बताया कि बस्ती तहसील मुख्यालय  पर अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष वृजेश आर्य, विपिन राय, युवक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश पाण्डेय, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मिनहाजुल हक, सूचना अधिकार विभाग के महेन्द्र श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, नीलम विश्वकर्मा के साथ ही हर्रैया में महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. शीला शर्मा, नर्वेदेश्वर शुक्ल, रूधौली में एनएसयूआई अध्यक्ष दूधनाथ पटेल, ब्लाक      अध्यक्ष नवीन कन्नौजिया, सुनील सिंह, छोटेखान, अरविन्द चौधरी, रविन्द्र चौधरी, रमेश सिंह, भानपुर में ब्लाक अध्यक्ष राज सिंह, इफ्तिखार अहमद, प्रिंस चौधरी, अजय सिंह, वसीम खां आदि के नेतृत्व में बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।
बस्ती सदर तहसील मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन शुक्ल, डा. वाहिद सिद्दीकी, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, विकास वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, सुरेन्द्र मिश्र, अलीम अख्तर, गुड्डू सोनकर, अमर बहादुर उर्फ तप्पे, शिवम दूबे, राहुल मद्धेशिया, शकुन्तला देवी, विनोद रानी आहूजा, रंजना सिंह, कंचन विश्वकर्मा,  अतीउल्ला सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, प्रेमसागर पाठक, फिरोज खान, अनुराग पाण्डेय, जमील अहमद, अभय भारती, इजहार अहमद, पवन अग्रहरि, सुरेन्द्र सिंह, राधा देवी, लक्ष्मीकान्त मिश्र, ए.के. सिंह, फैजू भाई, मुन्ना, नफीस अहमद, डीएन सिंह, जय प्रकाश अग्रहरि, अभिषेक सिंह सूर्यबंशी, शिवम श्रीवास्तव, दिनेश पाल, पवन वर्मा के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।