Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित हुये मेधावी छात्र

कोरोना काल में छात्रों ने अपना श्रेष्ठतम दिया- हरीश द्विवेदी

युवा पीढी देश की वास्तविक सम्पत्ति- महेश शुक्ल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. अजीत प्रताप सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कोरोना संकट काल में जिस प्रकार से शिक्षा अर्जित कर छात्रों ने अपना श्रेष्ठतम दिया है वह स्वागत योग्य है। कहा कि सम्मान देने से और बेहतर कार्य की क्षमता विकसित होती है।
अध्यक्षता करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि शिक्षा प्रकोष्ठ ने  मेधावियों को सम्मानित कर अनुकरणीय कार्य किया है। छात्र, युवा पीढी ही भारत की वास्तविक सम्पत्ति है। इन्हें बेहतर वातावरण मिले यह हम सबकी जिम्मेदारी है।
गोरक्ष प्रान्त शिक्षक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक संजय द्विवेदी ने सांसद हरीश द्विवेदी और भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल को राम दरबार की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट सभी बोर्डो में सर्वाधिक अंक लाने वाले 75 छात्र-छात्राओं मयंक बरनवाल, अभिजात कुमार, अंशिका सिंह, तूहा बानो, शुभेन्दु मणि त्रिपाठी, वैष्णवी, साहिना खातून, अभिषेक त्रिपाठी, एकता अग्रहरि, सुयश कुमार मिश्र, महिमा मौर्य, चंदन शर्मा आदि को प्रमाण-पत्र, मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्रनाथ तिवारी, रामचरन चौधरी, अरविन्द पाल, रघुनाथ सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अनूप खरे, आशीष कुमार श्रीवास्तव,  पं. सरोज मिश्र, विद्यामणि सिंह, वैभव चर्तुवेदी, जान पाण्डेय, दीपक गौड़, पवन सिंह, मनमोहन तिवारी, ब्रम्हानन्द शुक्ल, जे.पी. तिवारी, महन्थ पाल, सचिन सिंह, अमरनाथ, अजय पाल, सलमान खान, आलम चौधरी,  प्रत्युष विक्रम सिंह के साथ ही भाजपा के अनेक     पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।