Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री 21 अगस्त को करेंगे मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारम्भ

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारम्भ 21 अगस्त को लखनऊ में राज्यपाल तथा मा0 मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेंगा। जिला मुख्यालय पर भारत रत्न अटल बिहारी प्रेक्षागृह में 11.00 बजे से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेंगा तथा इसके पश्चात् विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया जायेंगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने दी है।
उन्होने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में महिलाओं एंव बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए ‘मिशन शक्ति‘ फेज-3 के अन्तर्गत विभिन्न विभागीय कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उन्होने बताया कि दिनॉक 21 अगस्त को विभिन्न जनपदों से कुल 150 महिला प्रधान प्रतिनिधियों द्वारा इन्दिरा गॉधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेंगा।
इस संबंध में सीडीओ ने विकास भवन सभागार में विभागीय अधिकारियो के साथ तैयारियों की समीक्षा किया तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौपा। उन्होने अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया है, जिसमें परियोजना निदेशक, डीआरडीए तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को सदस्य नामित किया है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में एन0सी0सी0 एवं स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा मार्चपास्ट किया जायेंगा। कार्यक्रम स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा सम्पादित किया जायेंगा। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका मिशन, आगनबाड़ी आदि विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेंगा।
बैठक में परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, बीएसए जगदीश शुक्ल, सीओ शक्ति सिंह, डीपीआरओ शिव शंकर सिंह, राजाशेर सिंह, अनुपम यादव, बीना सिंह, कुलदीप सिंह, सीडीपीओ मिथिलेश बौद्ध अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।