Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कोविड काल में बेहतर हुई स्वास्थ्य सुविधाएं, 7 स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड

– जनपद की तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व चार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पुरस्कार

– जिले की पीएचसी हरैया मुसहरा को 77.95 अंक, मिलेगा दो लाख रुपए का पुरस्कार

कबीर बस्ती न्यूज,संतकबीरनगर।उ0प्र0।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इन्द्र विजय विश्वकर्मा ने बताया कि कोविड काल के दौरान जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में आधारभूत सुधार हुआ है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण जनपद की 7 स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड के लिए चयनित किया जाना है। जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जनपद के स्वास्थ्य अधिकारियो, कर्मचारियों के समन्वित प्रयास का नतीजा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड में इस बार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहदावल, हैसर बाजार व सेमरियांवा का चयन हुआ है। इन्हें एक – एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के वर्ग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरैया मुसहरा को 77.95 अंक मिले हैं तथा इसे दो लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। वहीं पीएचसी बघौली को 76.80 अंक, दुधारा को 76.55 अंक व परसा पाण्डेय को 71.15 अंक प्राप्त हुए हैं। जिन्हें 50 – 50 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। इस बार समिति ने 70 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले पीएचसी व सीएचसी का चयन कायाकल्प अवार्ड के लिए किया है। पुरस्कार में मिले 75 प्रतिशत धन का उपयोग स्वास्थ्य इकाई के सुदृढ़ीकरण तथा 25 प्रतिशत धन का उपयोग अस्पताल के स्टाफ के उपर खर्च किया जाएगा।

सम्मानित किए जाएंगे स्वास्थ्य कर्मी

जनपदीय क्वालिटी मैनेजर डॉ अबू बकर बताते हैं कि सीएमओ डॉ इन्द्रविजय विश्वकर्मा, नोडल आफिसर डॉ मोहन झा, सम्बन्धित स्वास्थ्य इकाइयों के अधीक्षक, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के समन्वित प्रयास का नतीजा है कि जिले की 7 स्वास्थ्य इकाइयों का चयन कायाकल्प अवार्ड के लिए किया गया है। सभी सम्बन्धित स्वास्थ्य इकाइयों के कर्मियों को इसके लिए सम्मानित किया जाएगा।

पीएचसी बघौली का तीसरी बार चयन

कायाकल्प अवार्ड के लिए जिले की पीएचसी बघौली का चयन तीसरी बार हुआ है। पहली बार 2017- 18, दूसरी बार वर्ष 2018 – 19 व तीसरी बार वर्ष 2020- 21 में हुआ है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियांवा का दूसरी बार चयन किया गया है। पहली बार वर्ष 2018- 19 में जबकि दूसरी बार वर्ष 2020 – 21 में हुआ है। वहीं नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र मगहर व कांशीराम आवासीय योजना को दो बार यह पुरस्कार मिल चुका है।

7 मानकों के आधार पर होता है मूल्यांकन

जनपदीय क्वालिटी मैनेजर डॉ अबू बकर बताते हैं कि कायाकल्प अवार्ड के लिए कुल सात मानकों के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है। इसमें हास्पिटल की साफ सफाई, वेट मैनेजमेण्ट, संक्रमण नियन्त्रण, सपोर्ट सर्विस, हाईजीन प्रमोशन, परिसर में स्लोगन, हास्पिटल परिसर की सम्पूर्ण व्यवस्था के आधार पर यह चयन किया जाता है। पहले आन्तरिक कमेटी मूल्यांकन करती है, दूसरी बार पीयर असेसमेण्ट तथा अन्त मे 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर फाइनल मूल्यांकन होता है।