Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जनता की ताकत से 2022 में सरकार बनायेगी समाजवादी पार्टी-नरेश उत्तम पटेल

हरदिया की सभा में भाजपा पर गरजे नरेश उत्तम

वृजेश मिश्र के आवाहन पर सभा में उमड़े लोग

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

भारतीय जनता पार्टी सरकार से प्रदेश की जनता का मोह भंग हो चुका है। 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी क्योंकि भाजपा के मनमानी से समाज का हर वर्ग ऊब गया है। यह विचार सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गुरूवार को हरदिया चौराहे पर सपा के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र के संयोजन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किया।
एक दिवसीय सघन दौरे के दूसरे दिन सिद्धार्थनगर जा रहे नरेश उत्तम पटेल ने हरदिया चौराहे पर उमड़े लोगों का अभिवादन करते हुये कहा कि जिस प्रकार से जगह-जगह लोग खुले मन से सपा को समर्थन दे रहे हैं उससे तंय हो चुका है कि भाजपा की सरकार अंतिम सांस ले रही है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार अपने दावे पर खरा नहीं उतरी। किसान, नौजवान, व्यापारी समाज के सभी वर्गों के लोगों के साथ सपा ने छल किया। कोरोना संकट के दौरान लोग दम तोड़ते रहे, लाशों को गंगा सहित अनेक नदियों में बहा देने को विवश हुये किन्तु भाजपा सरकार के लोग मामले को छिपाने में अपनी ताकत लगाते रहे। भूख, गरीबी, मंहगाई चरम पर है, लोग परेशान हैं। ऐसे में सपा भरोसा दिलाती है कि पार्टी की सरकार बनते ही गरीबों के सबसे पहले कार्य किया जायेगा।
हरदिया सभा के संयोजक वृजेश मिश्र ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिस प्रकार से अल्प समय में लोग सभा में पहुंचे इसके लिये उनके पास
शव्द नहीं है। इससे सिद्ध है कि भाजपा से लोगों का मोह भंग हो चुका है।
सभा में मुख्य रूप से सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव,  पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, विधान परिषद सदस्य सन्नी यादव, पूर्व सांसद आलोक तिवारी, पूर्व अध्यक्ष राजाराम यादव, राजकपूर यादव, पूर्व महामंत्री निजामुद्दीन जमील अहमद, सुरेन्द्र सिंह छोटे, चन्द्रिका यादव, पूर्व प्रमुख वीरेन्द्र कुमार चौधरी, राम शव्द यादव, कविन्द्र चौधरी ‘अतुल’ राजेन्द्र चौरसिया, आर.डी. गोस्वामी, जिला सचिव महेश तिवारी, अशोक यादव, वी.पी. चौधरी, अनिल चौधरी, अयाज अहमद, मो. अहमद ‘सज्जू’ मधुवन यादव, घनश्याम यादव, राहुल यादव, रामचरित्तर यादव, राम बहोर यादव, अखिलेश मिश्रा, रामदीन यादव, कल्लू पाण्डेय, गगन पाण्डेय, इष्टदेव पाण्डेय, रविशंकर शुक्ल, हरिशंकर शुक्ल, पिन्टू चौधरी, सुनील चौधरी, गुलाला चौधरी, साहेबदीन चौधरी, हरीश यादव, सिद्धार्थ राय, रोहित सिन्हा के साथ ही सपा के अनेक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे।