Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जिला महिला अस्पताल व सीएचसी में 10 सितम्बर को होगी गर्भवती की जांच,वृहद रूप में होगा आयोजन  

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस शुक्रवार को मनाया जाएगा। हर माह की नौ तारीख को इसका आयोजन होता है। इस बार नौ तारीख को त्यौहार के कारण इसका आयोजन 10 तारीख को होगा। जिला महिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी पर जहां पर एमबीबीएस चिकित्सक तैनात हैं, इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शासन ने इस बार इसे वृहद रूप में संचालित करने का दिशा-निर्देश दिया है।

एसीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी गर्भवती को एमबीबीएस, स्त्री रोग विशेषज्ञ की देख-रेख में कम से कम एक गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांच की सुविधा से आच्छादित किया जाना है। आयोजन पूरी तरह कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा। गर्भवती मॉस्क लगाकर आएंगी तथा ओपीडी में शारीरिक दूरी का पालन कराया जाएगा। हाथ धोने के लिए अस्पताल में सेनेटाइजर, साबुन-पानी की व्यवस्था होगी। आरसीएच पंजीकरण के लिए विशष काउंटर लगाए जाएंगे। जिन लाभार्थियों का रिप्रोडक्टिव चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) नंबर नहीं है, उनका तत्काल पंजीकरण कराकर आरसीएच नंबर दिया जाएगा।

खाता खोलने के लिए लगाए जाएं विशेष काउंटर

डॉ. वर्मा ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि बैंक से समन्वय स्थापित कर चिकित्सा इकाई पर विशेष काउंटर लगाए जाएं। जिन लाभार्थियों के खाते नहीं खुले हैं, उनका खाता खोलने की प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराई जाए। सभी एमओआईसी से कहा गया है कि वह आशा वर्कर्स को निर्देशित करें कि इस तरह के लाभार्थियों को आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि साथ लाने के लिए कहें।

उसी दिन प्रदान की जाए जांच रिपोर्ट

स्वास्थ्य इकाई पर आने वाली ज्यादातर गर्भवती दूर-दराज से आती हैं। इसमें से अधिकांश संसाधन विहीन होती हैं। पीएमएसएमए दिवस पर परामर्श के साथ कई प्रकार की जांच भी कराई जाती है। प्रयास रहे की सभी जांच रिपोर्ट उसी दिन मरीज को उपलब्ध करा दी जाए, जिससे उसे  रिपोर्ट के लिए स्वास्थ्य इकाई पर दोबारा न आना पड़े। यदि संबंधित अस्पताल में जांच उपलब्ध नहीं है तो उच्च स्तरीय इकाई पर मरीज को संर्दिभत करते हुए उसे निःशुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराएं।

दी जाए जिम्मेदारी

अभियान दिवस पर  आने वाली सभी गर्भवती की ग्रुप काउंसिलिंग कराई जाए। इसके माध्यम से उन्हें परिवार नियोजन व पोषण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध परिवार नियोजन के बॉस्केट ऑफ च्वॉयस की भी जानकारी उन्हें दी जाए। अंतरा के लाभार्थियों को अंतरा इंजेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। डॉ. वर्मा ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा गया है कि इकाइयों पर ऑयरन की गोली, फोलिक एसिड, एल्बेंडाजोल, कैल्शियम आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करा ली जाए।

इन जांचों की मिलेगी सुविधा
हीमोग्लोबीन, एचआईवी, शुगर, सिफलिस, अल्ट्रासाउंड जांच

16 अधिकारी रखेंगे नजर
अभियान पर नजर रखने के लिए जिले के 16 अधिकारियों को लगाया गया है। जिला महिला अस्पताल, सभी ब्लॉक व नगरीय पीएचसी नरहरिया में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए सीएमओ द्वारा ड्यूटी लगाई गई है। नोडल अधिकारी अपने नियमित कार्य के साथ पर्यवेक्षण करेंगे। पीएमएसएमए व प्रसव कक्ष से संबंधित चेक लिस्ट निर्धारित प्रारूप पर भरकर भ्रमण आख्या के साथ उसी दिन शाम को आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में उपस्थित होंगे।