Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जनपद में स्थापित की जाएंगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियां

नियमित साफ सफाई और कराये जायेंगे सुरक्षा के इंतजाम

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

राष्ट्रीय एकीकरण समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस समिति की बैठक नियमित रूप से प्रत्येक तीसरे माह आयोजित की जाएगी। बस्ती जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियां स्थापित किए जाएंगी तथा स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की नियमित साफ सफाई एवं सुरक्षा कराई जाएगी। उन्होने कहा कि ऐसा प्रयास किया जायेंगा कि एक ही स्थान पर प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्ति लगवायी जायेंगी ताकि आने वाली पीढी उनसे प्रेरणा ले सकें और बस्ती की पहचान प्रदेश एंव देश स्तर पर हो सकें।
उन्होने राम आसरे चौधरी, राममूर्ति त्रिपाठी सहित सभी प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की सूची बनाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि शहर के प्रमुख स्थान पर भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति भी लगायी जायेंगी।
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा अल्पसंख्यको के विकास के लिए संचालित योजनाओं की होर्डिंग लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय। एम0एल0सी0 प्रतिनिधि हरीश सिंह ने कहा कि पूर्व से नगर क्षेत्र में स्थापित मूर्तियों की नियमित साफ-सफाई एवं सुरक्षा करायी जाय। सरदार जगवीर सिंह ने कहा कि इन वर्गो के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी समिति के सदस्यों को दी जाय। मजहर आजाद ने कहा कि इस समिति की बैठक नियमित रूप से करायी जाय। स्कन्द शुक्ला ने बैठक नियमित रूप से बुलाये जाने पर जोर दिया।
बैठक का संचालन करते हुए जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने समिति की पिछली बैठक की कार्यवाही पढकर सुनाया तथा अवगत कराया कि सभी बिन्दुओ पर कार्यवाही पूरी कर ली गयी है। उन्होने बताया कि बैठक में समिति का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, भाई-चारा, धर्म निरपेक्षता एंव लोकतंत्र की भावना को बढाने साम्प्रदायिक एकता एवं सौहार्द का वातावरण कायम रखने के लिए कार्यक्रम आयोजन किया जाना है। इससे मुख्य रूप से उद्यमियों, शिक्षक, छात्र, युवा वर्ग एंव महिला को शामिल किया जाना है। साथ ही प्रमुख त्यौहारों जैसे रक्षाबंधन, होली, दिवाली, ईद, बकरीद आदि त्यौहारों को सामूहिक रूप से मनाया जाना है। अन्तर्जातीय एंव अन्तर्धामिक विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत लोगों को पुरस्कृत किया जाना है।
बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आश्वस्त किया कि इस समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जायेंगी। बैठक में सीएमओ अनूप कुमार, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, सत्यवीर सिंह, जगदीश शुक्ला, रामनगीना यादव, पूजा पाल, सावित्री देवी, ईओ अखिलेश त्रिपाठी, श्रीमती वीना सिंह एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।