Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

केन्द्रीय मंत्री के आगमन को लेकर डीएम ने कसे अधिकारियों के पेंच

कबीर बस्ती न्यूज, सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

केन्द्रीय विद्यालय, सिद्धार्थनगर का उद्घाटन कार्यक्रम के लिए भारत सरकार के केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का दिनांक 17 सितम्बर 2021 को सम्भावित है। इसके दृष्टिगत आज जिलाधिकारी दीपक मीणा के साथ मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा केन्द्रीय विद्यालय, सिद्धार्थनगर के आवश्यक व्यवस्थाओं, विद्यालय भवन निर्माण के अपूर्ण कार्यों को पूरी गहनता के साथ प्रत्येक बिन्दुओं को देखा गया।
जिलाधिकारी श्री मीणा ने प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय रवीन्द्र प्रताप सिंह को पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुपालन न किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी श्री गर्ग को निर्देश दिया कि आज ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता/ए0ई0, टेक्निकल आफिसर या उनके सहयोगी ए0ई0 प्राचार्य के साथ केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षण कार्य संचालित हाने वाली समस्त व्यवस्थाओं की पूरी गहनता के साथ जांच कर रिपोर्ट तैयार कर आज सायं तक मेरे समक्ष प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी श्री मीणा ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय से फर्नीचर की पूरी सूची तैयार कराकर साथ ही केमेस्ट्री लैब की आवश्यक सामग्री , लाइब्रेरी, फर्नीचर अच्छी क्वालिटी की आपूर्ति छः दिनो के अन्दर कार्यादेश जारी कराकर केन्द्रीय विद्यालय में सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य में गेट नम्बर 2 का सी0सी0 रोड अपूर्ण है उसे पूर्ण कराने, विद्यालय कर चहारदीवारी की एक कोट पेन्टिंग, साफ-सफाई, विद्यालय परिसर में जो छोटे-छोटे गड्ढ़े हैं उसमें मिट्टी भराई का कार्य तीन दिवस के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी श्री मीणा ने प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय को निर्देश दिया कि मा0 केन्द्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार श्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा विद्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा अच्छे कल्चरल प्रोग्राम, आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव की अच्छी पेन्टिंग की तैयारी करा ली जाये ताकि मा0 मंत्री जी के आगमन पर बच्चों द्वारा प्रस्तुति की जा सके। कल्चरल एवं अन्य प्रोग्रामों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र तैयार कराकर मा0 केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जी के हाथों से बच्चों को दिया जायेगा। मा0 केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जी के आगमन पर बी0एस0ए0 ग्राउन्ड में जनता से सम्बोधन के लिए कार्यक्रम सम्पन्न होगा।