Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

लखनऊ की भांति नगर पालिका बस्ती में लागू की जायेगी सेफ सिटी परियोजना-मण्डलायुक्त

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

लखनऊ की भांति नगर पालिका बस्ती में सेफ सिटी परियोजना लागू की जायेगी। इसका संचालन गृह विभाग के महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुये मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन.एस. ने इसका प्रस्ताव शासन को भिजवाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि इस परियोजना को लागू करने के लिये मण्डलायुक्त अधिकारिता समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत नगर पालिका क्षेत्र में इन्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोल रूम, पिंक बूंथ, पिंक पेट्रोल, आशा ज्योति केन्द्र, पिंक ट्वायलेट एवं लाइटनिंग कार्य कराये जायेंगे।
सेफ सिटी परियोजना के सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के ऐसे स्थलों का चयन किया जायेगा जहां महिलाओं, लड़कियों एवं किशोरियों का सर्वाधिक आना-जाना होता है। ऐसे स्थलों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाये जायेंगे। इसके अतिरिक्त उनकी सुरक्षा के लिए इन्टीग्रेटेड स्मार्ट कण्ट्रोल रूम, पिंक बूंथ, पिंक पेट्रोल, आशा ज्योति केन्द्र, पिंक ट्वायलेट का अलग से भवन बनवाया जायेगा। इसके लिये भूमि चिन्हित किया जाएगा।
मण्डलायुक्त नें कानून व्यवस्था की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में त्योहार, पर्व मनाये जायेंगे। इसके अलावा आने वाले समय में चुनाव से सम्बन्धित तैयारी भी की जानी है। सभी सम्बन्धित अधिकारी सतर्क निगाह रखते हुये सुरक्षात्मक उपायों, रात्रि गस्त बढ़ाने तथा समय-समय पर मार्च पास्ट का आयोजन करें। इसके अलावा उन्होंने सीमा क्षेत्र के जनपद सिद्धार्थनगर की सीमा पर आई.एस.आई. गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बार्डर पर तैनात सभी एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से किया जाना चाहिए।
बैठक में उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा संचालित 28 अगस्त से 06 सितम्बर तक अभियान की समीक्षा किया तथा प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में आई.जी. अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, दिव्या मित्तल, दीपक मीना, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, डा0 कौस्तुभ एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर उपस्थित रहे।