Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सोशल मीडिया पर सतर्कता से करें समाचारों की प्रस्तुति- महेश

सम्मानित किये गये सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सोशल मीडिया पर सामग्री प्रस्तुत करते समय सोशल मीडिया विभाग के सदस्य पूरी सतकर्ता बरतें और समाज को वहीं संदेश दिया जाय जो सत्य हो जिससे लोगों को पार्टी के नीति, कार्यक्रमों की जानकारी के साथ ही विश्वास बढे। वे चाहेें तो अन्य दलों से विकास की प्रमाणिक प्रस्तुति भी कर सकते हैं। यह विचार भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने मंगलवार को सोशल मीडिया विभाग की बैठक में व्यक्त किया।
पार्टी के साइबर योद्धाओं को 2022 विधानसभा विजय की मूल मंत्र को देते हुए महेश शुक्ल ने कहा कि सूचनाओं का अपना विश्व व्यापी प्रभाव है और नकरात्मक प्रस्तुति से बचा जाय। कहा कि भाजपा ने श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ ही तलाक की कुप्रथा से मुक्ति के लिये कानून बनाया, धारा 370 अनुच्छेद समाप्त हुआ, उत्तर प्रदेश में विकास और विश्वास का नया युग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुरू हुआ। इस संदेश को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सोशल मीडिया विभाग के सदस्य समर्पण भाव से कार्य करे। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संह संयोजक ऋुति अग्रहरि ने विस्तार के साथ कार्यों की जानकारी दी।
सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक सुरेन्द्र चौधरी ने किये जा रहे कार्यों की तथ्यों के साथ जानकारी दिया। कहा कि सोशल मीडिया के सदस्य अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं।
इस अवसर पर शैलेष अग्रहरि, विकास मिश्र, अशोक प्रजापति, शिखर सिंह, विशाल चौधरी, पंकज दूबे, श्रीष पाल, मार्कण्डेय मिश्र, मनीष अग्रहरि, मनीष गुप्ता के साथ ही सोशल मीडिया विभाग के सदस्यों को भाजपा जिलाध्यक्ष महेश ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।