Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

नगर पुलिस व एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही में 3 क्विंटल 17.260 किलोग्राम गांजा के साथ 9 गिरफ्तार

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

थाना नगर पुलिस व एन्टी व्हीकल थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 9 गांजा तस्करों को 3 क्विंटल 17.260 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत रुपये 40 लाख) के साथ किया गया गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक नगर बाबुलाल मय पुलिस बल व प्रभारी एन्टी व्हीकल थेफ्ट उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा चेकिंग व क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज दिनांक 14.10.2021 को समय 02.00 बजे फुटहिया चौराहा से 500 मीटर आगे टांडा रोड से 09 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।
जिसके सम्बन्ध में थाना नगर जनपद बस्ती पर मु0अ0स0 175/2021 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्तों को  न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुरेन्द्र गुप्ता पुत्र विश्वनाथ गुप्ता निवासी ग्राम खुदरा अहिरौली थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर (उ0प्र0) ।
2. सुनील कुमार सिंह पुत्र तुफानी चौधरी निवासी ग्राम बरवा राजा पाकड थाना तुर्कपट्टी जनपद
कुशीनगर(उ0प्र0) ।
3. राज मोहन सिंह पुत्र कुवर सिंह निवासी ग्राम अहिरौलीदान थाना तराया सुजान जनपद कुशीनगर
(उ0प्र0) ।
4. रामेश्वर सिंह पुत्र राम जतन सिंह निवासी ग्राम अहिरौली दान थाना तराया सुजान जनपद कुशीनगर
(उ0प्र0) ।
5. सुरज कुमार पुत्र सुरेन्द्र राम निवासी ग्राम बरवाब्रीट थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज (बिहार) ।
6. धीरज कुमार शर्मा पुत्र लाल गर्वनर शर्मा निवासी ग्राम पकड़ी थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज
(बिहार) ।
7. रवि भारती पुत्र सुधाकर भारती निवासी ग्राम जुडाबलपुर थाना भूरे जनपद गोपालगंज (बिहार) ।
8. मुसाफिर भारती पुत्र सिंहासन भारती निवासी ग्राम जोडाबलपुर थाना भूरे जनपद गोपालगंज (बिहार) ।
9. विपिन वर्मा पूत्र स्व0 कुबेरनाथ निवासी ग्राम भिंगारी बाजार थाना खामपार जनपद देवरिया (उ0प्र0) ।

बरामदगी का विवरणः-
1. 08 बोरा में अवैध गाँजा वजन- 03 कुन्टल 17.260 किलोग्राम (अनुमानित कीमत रुपये 40 लाख) ।
2. 01 अदद डिसीयम व 01 अदद बोलरो व 01 अदद बेलोनो कार ।

पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आप लोगों द्वारा पकड़ी गई डिसीएम में सिक लदी है जिसके नीचे 6 बोरियों तथा  बोलेरो व बलेनों कार में एक-एक बोरी (कुल 08 बोरी) में गांजा भरा हुआ है जिसे लेकर हम लोग पटना (बिहार) से लाकर टाँडा अम्बेडकर नगर के अवेध विक्रेताओ के पास बेचने के लिये जा रहे थे ।