Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक किया जाएगा दीपावली मेला का आयोजन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

स्ट्रीट वेंडर तथा पथ विक्रेताओं को एक स्थान पर सुनियोजित ढंग से सामान बेचने के लिए 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक दीपावली मेला का आयोजन किया जाएगा। शासन के इस निर्देश की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने नगर पालिका बस्ती को मेले के आयोजन के लिए निर्देशित किया है। मेले को आकर्षक रूप देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजक गतिविधियों, झूला, फूड स्टॉल स्थापित किए जाएंगे। बैंकों के सहयोग से डिजिटल लेनदेन की जानकारी दिए जाने के लिए बैंक द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। मेले में एक जनपद एक उत्पाद तथा एम एस एम ई के स्टाल भी लगाए जायेंगे।

          जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मेले स्थल पर कोरोना प्रोटोकॉल अपनाते हुए सभी गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा। मेले में आने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने आगामी 22 अक्टूबर तक मेले में स्थापित होने वाले सभी स्टाल तथा स्ट्रीट वेंडर्स का चयन करने का भी निर्देश दिया है।

          उन्होंने निर्देश दिया है कि मेला स्थल पर अधिकाधिक संख्या में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत एवं ऋण लेने वाले स्ट्रीट वेंडर की सामग्री बेचने के लिए उचित स्थान दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दिवाली के अवसर पर बडी संख्या में लोगों द्वारा घरेलू उपयोग की वस्तुएं खरीदी जाती हैं। साथ ही साथ ही दीपावली के अवसर पर मनोरंजक गतिविधियों को उल्लास पूर्वक  क्रियान्वित किया जाता है। इस को ध्यान में रखते हुए शासन ने सभी नगर निगम तथा नगरपालिका में दीपावली मेला आयोजित करने के लिए निर्देशित किया है।

          जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मेले में स्वच्छता सेल्फी/सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर,स्लोगन आदि की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। लोगों को मेले के स्टाल से सामग्री खरीदने के लिए प्रेरित करने के लिए पोस्टर एवं अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित तथा कोरोना स्टाल लगाया जाए, मिशन शक्ति एवं अन्य विभागों के स्टाल लगाए जाएं। यातायात का समुचित प्रबंध किया जाए। मेले के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता एवं विद्युत का व्यापक प्रबंध किया जाए।

          मेला आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया तथा शासन की मंशा के अनुरूप मेले के आयोजन का निर्देश दिया है। बैठक में सीडीओ डॉ राजेश कुमार प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा, एडीएम अभय कुमार मिश्र, एसडीएम सदर पवन कुमार जायसवाल, सीओ सदर शक्ति सिंह, ईओ नगरपालिका अखिलेश त्रिपाठी, उपस्थित रहे।