Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जनपद में अभी तक 3.50 लाख लोगों का हो चुका है टीकाकरण फिर भी अधिक संख्या में लोग टीकाकरण से है वंचित

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

कोविड-19 महामारी से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत शतप्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित है। टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन एवं जनसामान्य की परस्पर भागीदारी/समन्वय नितान्त आवश्यक है। उक्त बाते जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कलेक्टेªट सभागार में टीकाकरण के संबंध में आयोजित बैठक में कहीं। उन्होने बताया कि जनपद में अभी तक 3.50 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है, फिर भी अधिक संख्या में लोग टीकाकरण से वंचित है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित धर्मगुरूओं, विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील किया कि सभी लोग आपसी समन्वय एवं जागरूकता से जनपद में शतप्रतिशत टीकाकरण कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। यूनिसेफ के आलोक राय ने बताया कि अभी भी लगभग 05 लाख लोग टीकाकरण से वंचित है। उनके टीकाकरण के लिए निरन्तर विशेष कैम्प लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कोविड टीकाकरण कराने के संदर्भ में 25 नवम्बर को स्कूल, कालेज के प्रबंधक एवं प्राचार्यो की बैठक सम्पन्न होगी।
जिलाधिकारी के निर्देशन मंे उन्होने सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं से अलग-अलग तिथि निर्धारित करते हुए जिले के मदरसों, मंदिरों एवं गुरूद्वारों पर कैम्प लगाकर टीकाकरण कराये जाने का रोस्टर तैयार किया है। गॉधी नगर स्थित गुरूद्वारा प्रबंध समिति द्वारा 10 हजार पानी की बोतल उपलब्ध कराये जायेंगे, जिसे टीकाकरण केन्द्रों के लिए उपयोग किया जायेंगा तथा पुरानी बस्ती स्थित बरसू मोहल्ला मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शतप्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए गोद लिया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 पूजा पाल, अब्दुल हाफीज, मो0 अकरम, मो0 नईम अहमद, आनन्द राजपाल, अजय कुमार चौधरी, अर्पित करन पाल, राकेश कुमार सिंह, शम्भुनाथ गुप्ता, हामिद रजा, पं0 राजेश उपाध्याय, डॉ0 एम0एम0 हक, अल्ताब हुसैन, ज्ञानी प्रदीप सिंह, मो0 एहशान, मुरलीधर भारती, सरदार कुलविन्दर सिंह, सरदार जगवीर सिंह, डॉ0 अनिल श्रीवास्तव, मौलाना मोहब्बत अली, डॉ0 नवीन कुमार, मौलाना फारूख निजामी, अरशद अहमद, रामप्रसाद त्रिपाठी उपस्थित रहें।