Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

अधिकारियों को आईजीआरएस के मामलों को स्वयं देखने तथा समय से निस्तारण करने के निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने आईसीडीएस एवं तहसील तथा नगर पालिका एंव नगर पंचायत के अधिकारियों को आईजीआरएस के मामलों को स्वयं देखने तथा समय से निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता खराब होने के कारण उच्च स्तर से शिकायते वापस की जा रही है। यह स्थिति ठीक नही है।
उन्होने कहा कि विभिन्न तहसील दिवसों में प्राप्त 299 शिकायतें निस्तारण की गुणवत्ता ठीक न होने तथा शिकायतकर्ता के संतुष्ट न होने के कारण उच्च स्तर से वापस की गयी है। ऐसा प्रतीत होता है कि रिपोर्ट को अधिकारियों द्वारा नही देखा जा रहा है। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की मांग संबंधी, न्यायालय में विचाराधीन मामलों को रिपोर्ट लगाते समय इसका उल्लेख किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि डिफाल्टर की श्रेणी में जाने वाली शिकायते तीन दिन पहले ही पोर्टल पर दिखाई देने लगती है। अधिकारी यदि इसका अनुश्रवण करेंगे तो कोई शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में नही जायेंगी।
बैठक में ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सौरभ द्विवेदी ने अधिकारियों एवं उनके साथ आये कम्प्यूटर आपरेटर को गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण के बारे में प्रशिक्षण दिया। इसमें एडीएम अभय कुमार मिश्रा, सीआरओ नीता यादव, एसडीएम जीके झॉ, अपर उप जिलाधिकारी सूरज, तहसीलदार प्रमोद कुमार, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, सीडीपीओ मिथिलेश बौद्ध, अन्य सीडीपीओ तथा उनके साथ कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहें।