Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

श्रीमती रुँधावती पाण्डेय स्मृति में बच्चों के बीच आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
शब्दविद्या सेवा संस्थान द्वारा स्व० श्रीमती रुँधावती पाण्डेय स्मृति में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय साहूपार में किया गया, जिसमें कक्षा तीन से लेकर आठ तक की छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र ने बताया कि रुँधावती पाण्डेय जी को सदैव बच्चों के बीच रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देने का कार्य करती थीं और उनके उत्साहवर्धन के लिए सदैव प्रयासरत रहती थीं, इसीलिए उनकी स्मृति में यह प्रतियोगिता करायी जा रही है जिस से बच्चों में कला के प्रति लगाव बढ़े और उनकी सोचने समझने की क्षमता का विकास हो।
शब्दविद्या सेवा संस्थान के सचिव भावेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि माता जी को हमेशा विद्यालय के बच्चों के लिए समर्पित देखा था, विद्यालय के बच्चे उनके व्यक्तिगत जीवन का हिस्सा थे, वो कहीं बाहर भी जाती थीं तो बच्चों के लिए ही सोचती थीं, उन्होंने बच्चों के लिए जो सपने देखे थे बस हम उसका कुछ अंश ही कार्य कर सकें तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी, आज आयोजित यह चित्रकला प्रतियोगिता बच्चों में रचनात्मक विकास में सहयोगी साबित होगा।
जूनियर वर्ग में लक्ष्य वरुण ने प्रथम स्थान, शिवम चौधरी ने द्वितीय स्थान और राज गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी वर्ग में शीतल ने प्रथम स्थान, स्वाति ने द्वितीय स्थान और सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में महक ने प्रथम स्थान, दीपांजलि ने द्वितीय स्थान और रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीप्ति गुप्ता, पुष्पा पाण्डेय, सुरेंद्र चौधरी, अभव्या पाण्डेय, राजकमल, चित्रलेखा सिंह, किरण यादव, अरिता, अलौकिक, श्यामा, अविरल, शास्वत, छाया आदि लोग उपस्थित रहे।