Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

धान खरीद की सभी तैयारियां फेल, बोरों के अभाव मे अभी तक नही हो पाई धान की खरीद

सभी साधन सहकारी समितियों पर बोरा न पहुंचने पर डीएम ने व्यक्त की नाराजगी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने सभी साधन सहकारी समितियों पर बोरा न पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त किया है। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि विभाग की सभी 95 समितियों द्वारा धान खरीद में तेजी लाया जाये। समीक्षा मे उन्होंने पाया कि केवल 60 क्रय केन्द्रों पर बोरे पहुंच पाये हैं। मंगलवार को स्वयं उन्होंने कप्तानगंज तथा महराजगंज समितियों का निरीक्षण किया, जहां बोरे उपलब्ध नहीं थे। शाम की बैठक मे उन्होंने इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने चेतावनी दिया कि साधन सहकारी समितियों पर धान खरीद में लापरवाही या शिकायत पाये जाने पर सचिव के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करायी जायेगी तथा जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ. की जिम्मेदारी भी तय की जायेगी।

            बैठक में खाद की उपलब्धता एवं बिक्री की स्थिति की समीक्षा में उन्होंने पाया कि पी.सी.एफ. द्वारा खराब ई-पॉश मशीन ठीक कराने के कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। पूर्व में आई.पी.एल. द्वारा मशीन ठीक की जा रही थी, परन्तु अब उसका कान्ट्रेक्ट भी खत्म हो गया है। कृषि अधिकारी ने बताया कि बस्ती को गोरखपुर मण्डल के साथ सम्बद्ध किया गया है, परन्तु मशीने ठीक नहीं हो पा रही हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सीधे फोन पर कृषि निदेशक से बात करके वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले मे लगभग एक दर्जन मशीने खराब हैं। मशीन खराब होने के कारण खाद की बिक्री नहीं हो पा रही है।

            जिलाधिकारी के निर्देश पर सहायक निबन्धक सहकारिता ने समितिवार डी.ए.पी. खाद की समितियों पर उपलब्धता की समीक्षा किया। बताया गया कि लगभग 150 मीट्रिक टन खाद विभिन्न समितियों पर उपलब्ध है और अगले एक हफ्ते मे पुनः खाद की उपलब्धता हो जायेगी। यूरिया की कोई कमी नही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी समितियों पर दोनो खाद की उपलब्धता की स्थिति बोर्ड पर प्रतिदिन प्रदर्शित की जाय। बैठक का संचालन सहायक निबंधक सहकारिता प्रेम चन्द्र प्रजापति ने किया। इसमे जिला प्रबन्धक पी.सी.एफ. अमित चौधरी, कृषि अधिकारी मनीष सिंह, क्षेत्रीय प्रबन्धक तथा सभी समतियों के सचिवगण उपस्थित रहे।