Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले 3 अभियुक्त पहुंचे जेल

लूट के मोबाईल तथा 2 अवैध असलहा व  दो अदद जिंदा कारतूस बरामद

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती , प्रभारी स्वाट टीम  व सर्विलांस टीम के संयुक्त कार्यवाही में 28.11.2021 को व्यापारी से 10 लाख रुपये कि रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले 3 अभियुक्तो को गौर तिराहे से लूट के मोबाईल तथा 2 अवैध असलहा व  दो अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

            रंगदारी मांगने के संम्बंध में थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 350/2021धारा 384 IPC पंजीकृत किया गया था तथा गिरफ्तारी के समय बरामदगी के आधार पर थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0सं0 361/2021 व 362/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण 

  1. नीरज पटवा पुत्र स्व0 राकेशमणि पटवा निवासी मझौवा मीर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
  2. भोला निषाद पुत्र झिनकान निषाद निवासी केवटहिया बभनान रेलवे स्टेशन के पास थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
  3. श्रवण पटवा पुत्र ब्रम्हदेव पटवा निवासी बेलभरिया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती हालमुकाम पैडा चौराहा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती

बरामदगी का विवरण 

1.दो अदद कट्टा 315 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

2.एक अदद आईटेल कम्पनी का चोरी का मोबाइल।

3.एक अदद सैमसंग कम्पनी के चोरी का मोबाइल ।

4.एक अदद सिमकार्ड चोरी का।

 घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 26.11.2021 को पाण्डेय बाजार थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती के व्यापारी प्रदुमन कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 हनुमान प्रसाद गुप्ता मोहल्ला पाण्डेय बाजार वांसी रोड चूंगी थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के मोबाइल पर फोन करके हनुमत पाण्डेय का नाम बताकर जो वर्तमान मे हत्या के मामले मे जेल  मे है, 10 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गयी। पुनः दिनांक 28.11.2021 को रंगदारी हेतु व्यापारी प्रदुमन कुमार गुप्ता के पास फोन करके रंगदारी की मांग की गयी तथा रंगदारी न देने व शिकायत करने पर परिवार सहित मारने की धमकी दी गयी । जिस पर प्रदुमन गुप्ता थाना पुरानी बस्ती पर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर थाना पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष  आलोक कुमार श्रीवास्तव द्वार मुकदमा पंजीकृत कर गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा अभियुक्तो की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर तत्काल तीन टीमो का गठन किया गया इस आदेश के क्रम में तीनो टीमो द्वारा तत्काल गिरफ्तारी का प्रयास किया जाने लगा

पुछताछ का विवरणः-

 पुछताछ में अभियुक्त भौला द्वारा बताया गया कि इस मोबाइल को दिनांक 24/11/2021 को मैंने  ग्राम मकोइया बभनान थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा से चुराया था जिसमें लगे सिम को अपने दोस्त निरज पटवा को दीया था नीरज पटवा से पूछने पर बताया कि उस सिम से मैं अपने रिश्तेदार श्रवण पटवा के साथ दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने हेतु उसका प्रयोग किया था जिसको मैने तोड़ दिया है तथा मेरे रिश्तेदार श्रवण पटवा नमकीन बनाने का कारोबार करते हैं तथा जिसके लिए सामान वेसन ,तेल आदि पाण्डेय बाजार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती के व्यापारी प्रदुम्न की दुकान से लाते हैं । पैसा ज्यादा बकाया हो जाने के कारण प्रदुम्न गुप्ता ने सामान श्रवण पटवा को देने से मना कर दिये थे जिसके बारे में श्रवण पटवा मुझसे इस बात को बताये थे। हम लोग आपस में एक राय होकर फिरौती मांगे है  मैं अपनी बहन की शादी में काफी लोगो का कर्जदार हो गया था । इसीलिए मैने अपने दोस्त भोला से एक फेक सिम मांगा और बताया कि हम लोग रंगदारी मांगने वाले हैं जो पैसे मिलेंगा उसको हम तीनो लोग आपस में बांट लेंगे  तो भोला ने मुझे चोरी का वोडाफोन का सिम दिया था  । मैं उस  सिम  को लेकर श्रवण पटवा के पास गया श्रवण उस सिम को  एक की पैड मोबाइल फोन में डालकर दिया जिससे मैं व श्रवण ने प्रदुम्न गुप्ता  से दस लाख रुपये की मांग हनुमत पाण्डेय का नाम लेकर किये थे हनुमत पाण्डेय बदमाश आदमी है जो हत्या के मामले में जेल में बंद है । हम लोगों ने चोरी व छिनैती का सिम व मोबाइल  से धमकी दिये थे ताकि हम लोग पर किसी  संदेह न हो । रंगदारी मांगने के लिए  दिनांक 26.11.2021 को शाम लगभग सात बजे श्रवण पटवा द्वारा बताये गये प्रदुम्न गुप्ता के मोबाइल पर फोन करके हम लोगों ने दस लाख रुपये 24 घंटे के अन्दर देने के लिये कहे, उसके बाद  दिनांक 28.11.2021 को दोपहर में फिर फोन किया गया जिस पर प्रद्युम्न गुप्ता ने पैसे देने से मना कर दिया। अगले दिन अखबार में यह खबर छप जाने के उपरान्त अपने बचने के लिए मैंने सिम तोड़कर अपने घर के पिछे खेत में फेंक दिया था।

 

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-

 

  1. अभियुक्त नीरज पटवा –

(1)   मु0अ0सं0 350/2021धारा 384 IPC थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।

(2)   मु0अ0सं0 361/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।

  1. अभियुक्त भोला निषादः-

(1)   मु0अ0सं0 350/2021धारा 384 IPC थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।

(2)   मु0अ0सं0 362/2021धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।

(3)   मु0अ0सं0 129/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 व 188/269  IPC थाना छपिया जनपद गोंडा

(4)   मु0अ0सं0 0093/2019 धारा 401 IPC थाना जीआरपी गोंडा।

  1. अभियुक्त श्रवण पटवा

(1)   मु0अ0सं0 350/2021 धारा 384 IPC थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।

(2)   मु0अ0सं0 738/11 धारा 392/34 IPC थाना कोतवाली बस्ती ।

(3)   मु0अ0सं0 832/11 धारा 392/411 IPC थाना कोतवाली बस्ती।

(4)   मु0अ0सं0 1066/11 धारा 392/411 IPC थाना कोतवाली बस्ती।

(5)   मु0अ0सं0 1607/11 धारा 392/411 IPC थाना कोतवाली बस्ती।

(6)   मु0अ0सं0 2988/11 धारा 356 IPC थाना कोतवाली बस्ती।

(7)   मु0अ0सं0 2492/11 धारा 392 IPC थाना कोतवाली बस्ती।

(8)   मु0अ0सं0 1818/11 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।

(9)   मु0अ0सं0 697/12 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना वाल्टरगंज बस्ती ।

(10)           मु0अ0सं0 912/12 धारा ¾ गुण्डा अधि0 थाना वाल्टरगंज बस्ती ।

(11)           मु0अ0सं0 2488/2011 धारा 356 IPC थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।

(12)           मु0अ0सं0 2566/2011 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट  थाना कोतवाली  जनपद बस्ती ।

(13)           मु0अ0सं0 201/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना वाल्टरगंज ।

(14)           हिस्ट्रीशिटर नम्बर 48 A  थाना वाल्टरगंज ।