Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

टीकाकरण का लक्ष्य पूरा न करने पर डीएम खफा, दिया निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती : जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने 14 से 17 वर्ष के किशोरों को रविवार को किसी भी ब्लाक द्वारा 1500 टीकाकरण का लक्ष्य पूरा न करने पर असंतोष व्यक्त किया है। विशेष रूप से उन्होने मरवटिया, बस्ती सदर एवं नगरीय क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया है। उन्होने ब्लाक बहादुरपुर द्वारा 1089, परसरामपुर 630, गौर 634 तथा विक्रमजोत 732 लोगों का टीकाकरण कराने पर संतोष व्यक्त किया है। जूम माध्यम से टीकाकरण की समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि टीकाकरण की मोबाइल टीम बनाये। सभी पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, आशा, आगनबाड़ी, कोटेदार ड्यूलिस्ट के अनुसार गॉव में किशोरों को एकत्र करें तथा टीम वहॉ पहुॅचकर उनका टीकाकरण करायें।
समीक्षा में उन्होने पाया कि रविवार को नगर पंचायत हर्रैया, कप्तानगंज एंव गनेशपुर में एक भी किशोर को कोविड का टीका नही लगाया गया। तीनों नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय राव ने बताया कि इन नगर पंचायतों के लिए कोई टीकाकरण टीम उपलब्ध नही करायी गयी थी। जिलाधिकारी ने कहा नगर पालिका परिषद बस्ती तथा अन्य 10 नगर पंचायत में टीकाकरण का कार्य धीमा है। यहॉ पर संचालित सभी कोचिंग तथा घरों में ट्यूशन पढाने वालों को चिन्हित किया जाय तथा टीम भेजकर टीकाकरण कराया जाय। उन्होने कहा कि आश्रम पद्यति विद्यालय भानपुर में लगभग 200 बच्चे है। यहॉ भी टीम भेजकर टीकाकरण कराया जाय।
जिलाधिकारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि उनके बीआरसी द्वारा 2324 फर्स्ट डोज वालों को फोन करके सेकेण्ड डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। 1119 लोगों ने बताया कि उन्होने सेकेण्ड डोज का टीका लगवा लिया है, केवल 184 लोग अवशेष है। शेष 1021 लोगों का फोन से सम्पर्क नही हो पाया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि ऐसे लोगों की सूची आगनबाड़ी और आशा को उपलब्ध करायी जायेंगी, जो गॉव में इन लोगों से सम्पर्क करके सेकेण्ड डोज का टीका लगवायेंगी। उन्होने निर्देश दिया कि बीआरसी द्वारा 15000 लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए फोन कराया जायेंगा। उन्होने कहा कि सेकेण्ड डोज लगवाने वालों का विवरण पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित करें।
जूम मीटिंग में सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, सीआरओ नीता यादव, सीएमओ डॉ. चन्द्रशेखर, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, एसडीएम आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, जी.के. झा, यूनिसेफ के आलोक राय, ब्लाकवार नामित जिला स्तरीय अधिकारी, सभी बीडीओ, एमओआईसी, सीडीपीओ, एबीएसए, एडीओ पंचायत जुड़े रहें।