Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

डीएम ने 38 से बढ़ाकर 65 किया आरआरटी टीम की संख्या

बस्ती। मा0 मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने जिले में आरआरटी टीम की संख्या 38 से बढ़ाकर 65 कर दिया है। विकास भवन परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी आरआरटी टीम के साथ दो पुलिसकर्मी भी क्षेत्र में जाएंगे। उनके साथ सफाई कर्मी भी होंगे, जो वहां कंटेनमेंट जोन तथा क्लस्टर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करेंगे। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है कि सभी टीम को सक्रिय करें। यह टीम प्रिजमप्टिव मरीजों का सैम्पलिंग भी करेगी। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को आवश्यक सुझाव देगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि लैब टेक्नीशियन की कमी को दूर करने के लिए डूडा द्वारा पंजीकृत सर्विस प्रोवाइडर से तत्काल लैब टेक्नीशियन लिए जाएंगे। इसके अलावा 30 गाड़ियों को भी किराए पर लिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त अभय कुमार मिश्र को निर्देशित किया है।
उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूरे जिले में प्रत्येक दिन लगभग 4000 लोगों का सैंपलिग किया जाए। लक्षणयुक्त लोगों को तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि मेडिसिन की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने हर्रैया बाजार में भी प्रत्येक परिवार में मेडिसिन किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि मेडिसिन किट का वितरण निगरानी समिति द्वारा पहले दिन ही किया जाएगा ताकि प्रारंभिक स्तर पर ही बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने 4 मेडिकल मोबाइल यूनिट को भी सक्रिय करने का निर्देश दिया है। इनके द्वारा दीवानी न्यायालय तथा जेल में सैंपलिंग का कार्य किया जाएगा। इसके बाद इसको जिले के अन्य भागों में भी भेजा जाएगा ताकि सैंपलिंग कार्य में तेजी लाई जा सके। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक पॉजिटिव केस के अगल-बगल कम से कम 25 लोगों का सैंपलिंग कराया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक दिन सुबह 8.00 बजे तथा शाम को 8.00 बजे सभी पांच कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल से रिक्त बेड की सूचना एकत्र कर उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर द्वारा एल-2 कैली ओपेक अस्पताल में मरीज भर्ती कराने के लिए बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए तथा बेड की उपलब्धता के आधार पर मरीजों को भर्ती कराया जाए। अस्पतालों में भर्ती मरीज से दूरभाष द्वारा फीडबैक लिया जाए तथा उनके द्वारा बताई गई समस्या को तत्काल दूर कराया जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा भी मरीजों से सीधे वार्ता करके फीडबैक लिया जा रहा है। इसलिए इस कार्य में कोई कोताही न बरतें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी क्लस्टर एवं कंटेनमेंट जोन में नियमित रूप से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जाए। निगरानी समिति तथा अन्य माध्यमों से इसका सत्यापन कराया जाए तथा छिड़काव होते हुए ग्रुप में फोटो भी मंगवाई जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।
बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डॉ0 अनूप कुमार, एडीएम अभय कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह तथा आनंद श्रीनेत, डॉ0 सीके वर्मा, डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 एके कुशवाहा, यूनिसेफ से आलोक राय, जगदीश शुक्ला, रमन मिश्र, पूजा पाल, इंद्रपाल सिंह, सुधीर यादव, उमेश, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण तथा खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।