Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

कोविड-19 के दृष्टिगत एसपी ने किया हरैया थाने का निरीक्षण

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को कोविड-19 के दृष्टिगत थाना हरैया जनपद बस्ती का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह व थाना परिसर, आवास व कार्यालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत थाने मे की गयी तैयारियों को देखते हुए विशेष साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक हरैया को निर्देशित किया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक हरैया व विवेचक गण को सख्त निर्देश दिये गये कि लम्बित विवेचनाओं जल्द से जल्द निस्तारण करें तथा सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें उपस्थित समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण को ड्यूटी के दौरान थ्री-लेयर मास्क पहनने, ग्लब्स लगाने, समय-समय पर हैण्डवॉसध्साबुन से हाथ धोने व हाथों को सेनेटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया गया एवं समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगणों से शस्त्रों के कलपुर्जो के खोलने, जोड़ने व रख-रखाव के सम्बन्ध में बताया गया तथा थाने पर आने वाले आगन्तुक के साथ अच्छा/मानवीय व्यवहार किया जाये एवं उनके लिए थाने के गेट पर हाथ को धुलने के लिए हैण्डवॉसध्साबुन व सेनेटाइजेशन की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को बताया गया कि यदि आप मे से किसी को भी स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्या होती है तो तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अपने स्वास्थ्य के सम्बन्ध में बताये । जिससे समय रहते आप सभी का ईलाज हो सके ।
एसपी ने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया तथा थाने पर महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया एवं महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलम्बन के लिए ‘‘मिशन शक्ति’’ जागरुकता अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों सहित अन्य महिलाओं से सम्बन्धित स्थलों पर जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए मनचलों एवं शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं के शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।