Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग नये-नये प्रयोग एवं तकनीकों से जनपद के कृषकों को आच्छादित कर करें लाभान्वित: डा0 बिजेन्द्र सिंह माउंट कार्मल कॉलेज में छात्राओं ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव मिलजुल कर भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की परंपरा को कायम रखने की अपील महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस अस्पताल मे झांकने नही जाते हैं डाक्टर, हराम का उठाते हैं एक लाख रूपया महीना बस्ती के शशांक को नई दिल्ली में मिला आपदा फ़रिश्ता राष्ट्रीय सम्मान

बेटे की कोरोना से मौत, सदमे में मां ने भी दम तोड़ा

बस्ती। कुदरहा क्षेत्र के ग्राम परसांव में बृहस्पतिवार की सुबह पत्रकार अखिलेश का करोना संक्रमण से मौत की खबर आई तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। बेटे की मौत का सदमा माता पार्वती बर्दाश्त नहीं कर सकीं और शुक्रवार को उन्होंने भी दम तोड़ दिया। गांव में मां-बेटे की मौत ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। शुक्रवार को मां का भी अंतिम संस्कार कर दिया गया।
परसांव गांव निवासी अखिलेश कृष्ण मोहन लखनऊ में एक पत्रिका में बतौर पत्रकार काम करते थे। अखिलेश लखनऊ में ही परिवार के साथ रहते थे। परिजनों के मुताबिक, 17 अप्रैल को अचानक अखिलेश को तेज बुखार हुआ। उन्होंने तत्काल कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद वह एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हो गए।
इसके बावजूद जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत्त शिक्षक पिता राम गुलाम के आग्रह पर अखिलेश को पीजीआई में शिफ्ट कर दिया गया। वहां भी इलाज शुरू हुआ। परिवार को अस्पताल प्रशासन दिलासा देता रहा, मगर 13 मई को अखिलेश ने अंतिम सांस ली। भोर में हुई मौत के बाद कोरोना प्रोटोकाल के तहत शव परिवार के लोग सीधे लेकर टांडा स्थित सरयू तट पर पहुंचे, जहां अंतिम संस्कार किया गया। बेटे के खोने की खबर जैसे ही मां पार्वती तक पहुंची, वह पछाड़ खाकर गिर गईं। बेहोश जानकर ग्रामीण और परिवार के लोग उन्हें लेकर सीएचसी बनहरा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने पार्वती को मृत घोषित कर दिया।