Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

पूरे महीने संचालित होगा हर रविवार मच्छर पर वार अभियान

संवाददाता,बस्ती। हर रविवार मच्छर पर वार अभियान पूरे महीने संचालित किया जायेंगा, जिसमें मलेरियारोधी कार्य किए जायेंगे। उक्त जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 आईए अंसारी ने दी है। वे सीएमओ सभाकक्ष में तैयारी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि माह में प्रत्येक रविवार को घर में तथा आस-पास सफाई अभियान संचालित किया जायेंगा एंव जल भराव वाले क्षेत्रों का निस्तारण किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि पूरे माह संचालित होने वाले इस अभियान में लोगो को मलेरिया एवं वेक्टरजनित बीमारियों के बारे में जागरूक किया जायेंगा। इससे बचाव के लिए जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जायेंगी। ब्लाक स्तर पर बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ज्वर रोगियों का एक्टिव सर्वेक्षण कराया जायेंगा। आशा और एएनएम द्वारा ग्राम स्तर पर मलेरिया रोग की त्वरित पहचान करते हुए उपचार के लिए निकटतम सीएचसी/पीएचसी पर भेजा जायेंगा। ग्राम स्वास्थ्य एंव स्वच्छता समिति के माध्यम से निरोधात्मक कार्यवाही करायी जायेंगी।
एसीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसैन ने कहा कि इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जायेंगा तथा व्यक्तिगत स्वच्छता, सैनिटाजेशन को अपनाते हुए मलेरियारोधी माह आयोजित किया जायेंगा। इस अवसर पर राजेश कुमार पाण्डेय, श्रीचन्द्र मोहन, प्रमोद कुमार, शैलेन्द्र कुमार चैधरी, अनिल कुमार, विशाल मौर्या, अक्षय कुमार, राजेश कुमार पाठक उपस्थित रहें।