Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

पूरे महीने संचालित होगा हर रविवार मच्छर पर वार अभियान

संवाददाता,बस्ती। हर रविवार मच्छर पर वार अभियान पूरे महीने संचालित किया जायेंगा, जिसमें मलेरियारोधी कार्य किए जायेंगे। उक्त जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ0 आईए अंसारी ने दी है। वे सीएमओ सभाकक्ष में तैयारी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि माह में प्रत्येक रविवार को घर में तथा आस-पास सफाई अभियान संचालित किया जायेंगा एंव जल भराव वाले क्षेत्रों का निस्तारण किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि पूरे माह संचालित होने वाले इस अभियान में लोगो को मलेरिया एवं वेक्टरजनित बीमारियों के बारे में जागरूक किया जायेंगा। इससे बचाव के लिए जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित की जायेंगी। ब्लाक स्तर पर बहुउदेशीय स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ज्वर रोगियों का एक्टिव सर्वेक्षण कराया जायेंगा। आशा और एएनएम द्वारा ग्राम स्तर पर मलेरिया रोग की त्वरित पहचान करते हुए उपचार के लिए निकटतम सीएचसी/पीएचसी पर भेजा जायेंगा। ग्राम स्वास्थ्य एंव स्वच्छता समिति के माध्यम से निरोधात्मक कार्यवाही करायी जायेंगी।
एसीएमओ डाॅ0 फखरेयार हुसैन ने कहा कि इस दौरान कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन किया जायेंगा तथा व्यक्तिगत स्वच्छता, सैनिटाजेशन को अपनाते हुए मलेरियारोधी माह आयोजित किया जायेंगा। इस अवसर पर राजेश कुमार पाण्डेय, श्रीचन्द्र मोहन, प्रमोद कुमार, शैलेन्द्र कुमार चैधरी, अनिल कुमार, विशाल मौर्या, अक्षय कुमार, राजेश कुमार पाठक उपस्थित रहें।