Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण औरैया: आठ वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दरिंदगी कर की हत्या , मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्त... कानपुर: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज नाबालिग बच्ची को ऑटो चालक ने अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार जि.पं. अध्यक्ष संजय चौधरी ने मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का फूल मालाओं से स्वागत

भाजपा विधायक अजय सिंह के आवास पर आयकर विभाग का छापा,हडकम्प

– घंटों चली छापेमारी की कार्यवाही, जिले मे बना चर्चा का विषय

– विधायक पर भारत समाचार चैनल मे हिस्सेदारी का आरोप

– भारत समाचार चैनल से नही है मेरा कोई लेना-देना- अजय सिंह विधायक 

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती। उ0प्र0।

सत्ता पक्ष विपक्ष को लपेटे मे लेने व प्रताडित करने के लिए किये गये नाना प्रकार के कार्यावाहियों को तो आपने अनेकों बार देखा होगा। लेकिन भाजपा के सरकार मे भाजपा विधायक के घर आयकर विभाग का छापा चैंकाने वाला रहा। हर जगह भजपा विधायक अजय सिंह के घर पर चल रही कार्यवाही चर्चा का विषय बना रहा। जिले की हर्रैया विधानसभा से भाजपा विधायक अजय सिंह के घर बृहस्पतिवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अब छापेमारी कार्यवाही मे उंट किस करवट बैठेगा इसके लिए इन्तजार करना पडेगा।

मामला थोड़ी ही देर में जंगल की आग की तरह पूरे शहर में फैल गया। भाजपा खेमें में खलबली मच गई कि आखिर सत्तापक्ष के विधायक के घर इतनी बड़ी कार्रवाई कैसे हो गई ? विपक्ष को भी कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या। सूत्रों की मानें तो विधायक अजय सिंह की भारत समाचार चैनल के संचालन में हिस्सेदारी है। इसी वजह से यह कार्रवाई भाजपा विधायक के घर पर की जा रही है। आयकर की टीम भारत समाचार चैनल के दफ्तर व एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा व स्टेट हेड के आवास पर भी छापेमारी की है। वहीं दैनिक भास्कर के दफ्तर पर भी छापेमारी कर जांच पड़ताल की जा रही है। कबीर बस्ती  न्यूज से बातचीत करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा कि भारत समाचार से उनका कोई लेनादेना नही है, उन्होने कहा कि इस चैनल में उनकी कोई हिस्सेदारी नहीं है। आयकर की रेड को लेकर विधायक ने कहा कि यह नार्मल सर्च है, किसी ने शिकायत की होगी, जिसके आधार पर सर्च चल रहा है।

भाजपा विधायक ने कही यह बात-

जिले के हर्रैया से भाजपा विधायक अजय सिंह के घर पर आयकर की टीम ने बृहस्पतिवार को छापेमारी की, सुबह से ही पुलिस बल के साथ पहुंची। आयकर की टीम विधायक के घर अभिलेखों की तलाश कर रही है।

सूत्रों की मानें तो भारत समाचार चैनल के संचालन में विधायक अजय सिंह की भी हिस्सेदारी की बात कही जा रही है। इसी सिलसिले में आयकर की टीम हर्रैया के लजघटा स्थित उनके आवास पर छापेमारी की है। वहीं भारत समाचार चैनल के एडिटर इन चीफ बृजेश मिश्रा व स्टेट हेड, दैनिक भास्कर ग्रुप के दफ्तर पर भी छापेमारी की गई है। मामले को विधायक अजय सिंह ने कहा कि यह रूटीन जांच के क्रम में टीम जांच कर रही है। बताया कि वह मौके पर हैं, सर्च अभियान में वह टीम की पूरी मदद कर रहे हैं।