Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

चौपाल में दिया सामाजिक, आर्थिक योजनाओं की जानकारी

छोटी बचत से हासिल हो सकता है 2 लाख का बीमा, पेंशन लाभ-राकेश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

छोटी बचत से भी लोग अपना जीवन संवार सकते हैं। इस उद्देश्य को लेकर बहादुरपुर विकास खण्ड के अकसड़ा चौराहे पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा फेटवा के बीसी सेन्टर में चौपाल लगाकर लोगों को  जानकारी दी गई। पंजाब नेशनल बैंक के वित्तीय साक्षरता संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने चौपाल में लोगों को लेन देन के साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
फेटवा शाखा के बीसी अशोक श्रीवास्तव ने चौपाल में बताया कि छोटे से जेब खर्च के द्वारा लोग 2 लाख रूपये का बीमा और जीवन भर 1 से 5 हजार रूपये तक का पेंशन 60 वर्ष के बाद प्राप्त कर सकते हैं।
चौपाल में ग्राम प्रधान संतराम, पूर्व प्रधान अफसर आलम, अभिजीत श्रीवास्तव, घनश्याम गौतम, मोहम्मद आलम, अहमद रजा, सत्यम चौधरी, रवि मौर्या, डा. विनोद मौर्य आदि शामिल रहे।