Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मुख्यमंत्री प्राथमिकता के 37 में 20 कार्यक्रमो में ए श्रेणी प्राप्त करने पर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को दिया बधाई

विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

बैठक में अनुपस्थित  दोनो अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, सिंचाई,का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: मुख्यमंत्री प्राथमिकता के 37 में 20 कार्यक्रमो में ए श्रेणी प्राप्त करने पर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को बधाई दिया है। विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में उन्होने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने में डी श्रेणी प्राप्त करने पर इस योजना से जुड़े डॉ. स्वाति, डीजीएम अजय मिश्रा, महेंद्र गुप्ता का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने ई डिस्ट्रिक मैनेजर को भी निर्देश दिया है कि गोल्डन कार्ड न बनाने वाले जन सुविधा केंद्र संचालकों का आईडी ब्लॉक करें। बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर उन्होने दोनो अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया।
उन्होने निर्देश दिया कि सभी 80 हजार अन्त्योदय कार्डधारको का गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होने इसके प्रभारी एसीएमओ डा. सी.एल. कन्नौजिया को निर्देश दिया कि प्रतिदिन गोल्डन कार्ड बनने की  प्रगति से अवगत कराये। इस कार्य में जिला पूर्ति अधिकारी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होेने सीएमओ को निर्देश दिया कि डाक्टरांे की उपस्थिति नियमित रूप से जॉच कराये। हर्रैया में 03 दिन के भीतर फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफ.आर.यू.) संचालित कराये। संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि 65 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 50 प्रतिशत उपलब्धि हुयी है। उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक ब्लाक एवं नगर क्षेत्र की कम प्रसव कराने वाली 03-03 आशाओं की बैठक बुलाये।
जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनकटी तथा हर्रैया में निर्माण कराए जा रहे हैं बीज गोदाम के अधूरे निर्माण पर असंतोष व्यक्त किया है तथा उन्होंने पत्रावली के साथ प्रोजेक्ट मैनेजर को तलब किया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कराएं जा रहे बृहद गौशालाओं को समय से पूरा करने का निर्देश दिया है। पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया है कि कार्य पूर्ण होने पर ही उसका हैडओवर लेंगे। उन्होंने सेतु निर्माण निगम द्वारा निर्माण कराए जा रहे पुलों की प्रगति की भी समीक्षा किया।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्याे को 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि दो सड़क का निर्माण पूरा हो गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि 5 वर्ष के लिए अनुरक्षण के लिए अनुबन्धित सड़कों के किनारे स्थित गांव की सूची सीडीओ को उपलब्ध करा दें। सीडीओ ग्राम प्रधानों से सड़कों की स्थिति के बारे में फीडबैक प्राप्त करके रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण की समीक्षा करते हुए उन्होंने पाया कि वर्ष 2020-21 के 1816 लाभार्थियों ने धन की किश्त प्राप्त होने के बाद भी अभी तक आवास नहीं बनाया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिन लाभार्थियों के खाते में पैसा शेष है, इसे वापस कराये। अन्य लाभार्थियों को आरसी जारी करके धन की वसूली कराये। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सरकारी धन का दुरुपयोग मानते हुए एफ. आई. आर. भी कराई जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा किया तथा समय से पूरा कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बीडीओ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत उपभोग प्रमाण पत्र समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराएं। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि एमएसडीपी योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं का सत्यापन करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पेंशन लाभार्थियों का ई-केवाईसी समय से पूरा कराना सुनिश्चित करें ताकि उनके खाते में धनराशि भेजी जा सके। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि लेबर सेस का 1 प्रतिशत धनराशि श्रम विभाग के खाते में जमा करना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि धनराशि से श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण की 16 योजनाओं का संचालन किया जाता है।
उन्होने समीक्षा में पाया कि 04 नहरों में से 03 नहरों में 100 मीटर से कम खुदायी के लिए अवशेष है, जिसके कारण उसमें पानी नही जा पा रहा है। उन्होने अधिशासी अभियन्ता सिचाई को निर्देश दिया कि पूर्ण प्रकरण के साथ रिपोर्ट दें। एक प्रकरण में मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होने पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है कि 10 मई तक टीकाकरण का कार्य पूरा कराये। उन्होने सामुदायिक शौचालय, निर्माण, छात्रवृत्ति, बाल पुष्टाहार, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, गन्ना मूल्य भुगतान, वृक्षारोपण, उद्योग, श्रम, खादी ग्रामोद्योग, सहकारिता, बेसिक शिक्षा आदि विभागों की योजनाओं की समीक्षा किया।
बैठक मे उन्होने 50 लाख से ऊपर निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. चन्द्रशेखर, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, डीडी कृषि अनिल कुमार, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, सत्यवीर सिंह, एस.एस. सिंह, विभागीय अधिकारीगण, खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहें। बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्याधिकारी सदुल्ला खा ने किया।