Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

जिले में बन्द कराए गए गैर मान्यता प्राप्त 38 विद्यालय

बीएसए की अगुवाई में तीन दिनों के भीतर 86 स्कूलों को कराया जा चुका है बन्द

कबीर बस्ती न्यूज।

बस्ती। डीएम प्रियंका निरंजन के आदेश पर जिले में बिना मान्यता के संचालित प्राइवेट स्कूलों को बंद कराने  का अभियान लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। बीएसए डॉ इंद्रजीत प्रजापति की अगुवाई में सोमवार को जिले के विभिन्न ब्लॉकों में खंड शिक्षा अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ छापेमारी कर हर्रैया, बस्ती सदर, गौर, रुधौली, कुदरहा, विक्रमजोत, रामनगर, दुबौलिया, सल्टौआ, साऊँघाट के कुल  38 स्कूलों पर ताला लगाया गया।

जिसमें हर्रैया विकासखण्ड के लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल, सीआरडी एकेडमी नरायनपुर मिश्र,  आईडियल चिल्ड्रेन एकेडमी महुआपर,  बस्ती सदर विकासखण्ड के रिपब्लिक कान्वेंट स्कूल गणेशपुर, जीनियस पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, श्रीमती रामवासी एजुकेशनल इंटरनेशनल एकेडमी, अब्दुल कलाम आजाद एकेडमी, गौर विकासखण्ड के वाग्देवी शिक्षण संस्थान, आरएएस एकेडमी, राम आसरे सिंह इण्टर कालेज हलुवा, मदरसा मिसबाहुल उलूम मसही, रुधौली विकासखण्ड के प्रेमी जी लार्ड बुद्धा कालेज लेदवा, अखिल भारतीय पाल प्राथमिक विद्यालय, मेनका उर्मिला एकेडमी,  कुदरहा विकासखण्ड के आर्यन पब्लिक स्कूल, आदर्श प्राथमिक विद्यालय परमेश्वरपुर,  सर्वोदय प्राथमिक विद्यालय विशेनपुर, बाबा बसावन दास पाकरडाड़, मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल चकदहा, देवन्ती लालचंद एकेडमी, ओम सरस्वती ज्ञान मंदिर चकदहा, नव ज्योति बाल शिक्षा सदन गाना रोड, पटेल मेमोरियल कान्वेंट स्कूल चकदहा, अंश एकेडमी बैसिया कला पिपरपाती, सीएचबीएम पब्लिक स्कूल रैनिया, विक्रमजोत विकासखण्ड के सिद्धि शिक्षण संस्थान, रामनगर विकासखण्ड के टकरा माडर्न एकेडमी, दुबौलिया विकासखण्ड के सीएस एकेडमी, सुधा एकेडमी, नवज्योति रामलौट यादव विद्या मन्दिर, रामदेव शुक्ल स्मारक शिक्षा निकेतन, सल्टौआ विकासखण्ड के बस्ती पब्लिक स्कूल, एएसडीएम क्लासेज जिनवा, साऊँघाट विकासखण्ड के गुरुकुल एकेडमी, वेक्टर क्लासेज सहित कुल 38 विद्यालय सोमवार को बंद कराए गए हैं। बीएसए ने बताया कि शासन के मंशा के अनुसार किसी भी दशा में गैर मान्यता वाले विद्यालय संचालित नहीं होने पाएंगे इसके लिए हमारे सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित पूरी टीम लगी हुई है। जो शेष गैर मान्यता वाले विद्यालय बचे हैं उनको भी बंद कराया जाएगा।