गेहूं पर बोनस की घोषणा करे सरकार- दिवाकर मिश्र
बोर्ड की बैठक में गेहूं क्रय केन्द्रों को सक्रिय करने पर जोर
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती । केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड संचालक मण्डल बोर्ड की बैठक रविवार को अध्यक्ष दिवाकर मिश्र के लोहिया काम्पलेक्स स्थित शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में गेहूं क्रय केन्द्रों के अनुमोदन के साथ ही खरीदारी तेज करने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष दिवाकर मिश्र ने कहा कि केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड निरन्तर गेहूं धान खरीद, उर्वरक वितरण, राशन की दूकानों का संचालन कराया जा रहा है। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि उर्वरक केन्द्रों की संख्या बढायी जाय। कहा कि इस वर्ष यूक्रेन युद्ध के कारण गेहूं का बाजार खुले खुले में ही ज्यादा है जिसके कारण किसान क्रय केन्द्रों पर नहीं आ रहे हैं। कहा कि प्रदेश सरकार को एक प्रस्ताव भेजा जायेगा कि गेहूं का समर्थन मूल्य या राज्य स्तर पर बोनस की घोषणा की जाय।
बैठक में केन्द्र से स्वीकृत टेªक्टर, ट्राली, कम्बाइन, पराली मशीन शीघ्र भेजे जाने, कार्यालय के मरम्मत आदि पर विचार किया गया। यह जानकारी देते हुये सचिव/एडीसीओ सदर विनोद कुमार ने बताया कि बोर्ड में प्रस्ताव पारित किया गया कि आंकिक का वेतन बढाया जाय। बोर्ड की बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्रीमती प्रकाश देवी, शशि पाण्डेय, बेबी पाण्डेय, बिन्दू के साथ ही राम भवन शुक्ल, मधुबन यादव, विवेक, अमित चतुर्वेदी, सोमई, विघ्नेश्वर दूबे आदि उपस्थित रहे।