Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

प्रोजेक्ट सक्षम के तहत फाइनेंशियल लिट्रेसी कार्यक्रम में महिलाओं को बचत के प्रति किया गया जागरूक

आकस्मिक स्थिति से बचने के लिए डालें बचत की आदत

कबीर बस्ती न्यूज:

बस्ती: जीवन में छोटी छोटी बचत एक दिन हमारे बड़ी जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित होती. इस लिए हमें भविष्य में आने वाले आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्से को बचत के रूप में बैंक, फिक्स डिपाजिट, आदि के रूप रखना चाहिए. महिलाएं अपनी बचत को गुल्लक में भी इकट्ठा कर सकती हैं. यह बातें इन्डियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुम्बई व होम क्रेडिट इंडिया द्वारा प्रोजेक्ट सक्षम के तहत  फाइनेंशियल लिट्रेसी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नागेन्द्र शुक्ल नें सल्टौआ गोपालपुर के हरदिया, बिलौड़ी शुक्ल, और अटरा गाँव की महिलाओं को बताई.
बृहस्पति कुमार पाण्डेय नें बताया की हमें अपने खर्चों को नियंत्रित करते हुए बचत की आदतों को बढ़ाना होगा इसके लिए हमें दैनिक, साप्तहिक, मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक बजट बनाना सीखना होगा. जिससे हम अपने आमदनी के हिसाब से खर्च को निर्धारित कर पाने सक्षम होंगे. खर्चों के बजटिंग करने से हम अनावश्यक रूप से सेठ साहूकारों के कर्ज के चंगुल में जाने से भी बाख पाएंगे.
उन्होंने महिलाओं को पहले के वर्तमान के और भविष्य के महंगाई को ध्यान में रख कर भी बचत करने की जरूरत है. उन्होंने महिलाओं को आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिएफ़ोन नम्बरों के महत्व पर भी जानकारी दिया. एकाउंटेंट धर्मेन्द्र पाठक नें बचत के अल्पकालिक, मध्यम अवधि और दीर्घकालिक उपायों की भी जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिंदु देवी, राधी, राजकुमारी, प्रेमा, रेशमा देवी, श्यामसुन्दरी सहित अनेकों महिलाएं मौजूद रहीं,