Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बीएसए ने किया अतिरिक्त कक्षा कक्ष का भूमि पूजन

निर्माणाधीन विद्यालयों का निरीक्षण कर दिया निर्देश

कबीर बस्ती न्यूजः

बस्ती। बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इन्द्रजीत प्रजापति ने बनकटी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय हिनौता में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का भूमि पूजन किया। कहा कि प्राथमिक शिक्षा की स्थिति मजबूत हो, अभिभावकों, छात्रों का भरोसा बढे इस दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ कराये जाय।
प्रधानाध्यापक मंजेश राजभर ने बीएसए को विद्यालय की प्रगति और स्थिति से अवगत कराया।  प्राथमिक शिक्षक संघ के बनकटी ब्लाक अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि शिक्षक पूरी तन्मयता से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं, उन्होने बनकटी क्षेत्र के विद्यालयों की समस्याओं से बीएसए को अवगत कराते हुये समस्याओं के समाधान का आग्रह किया। कहा कि परिषदीय विद्यालयों को  सुविधा सम्पन्न बनाया जाय जिससे वे निजी विद्यालयों से बेहतर भूमिका निभा सके। इसी क्रम में बुधवार को बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय कराहपीठिया, जगुई और बोदवल में चल रहे अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण को देखा और आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चन्द्रशेखर शर्मा, आचार्य सुदर्शन त्रिपाठी, रामचन्द्र शुक्ल, रवि प्रताप सिंह, मो. इकबाल, रामरेखा चौधरी, आदित्यनाथ तिवारी, शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बनकटी ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र उपाध्याय, अजय पाल सूर्यबंशी, कृष्ण बिहारी पाण्डेय, चन्द्रशेखर गुप्ता, वशिष्ठ चौधरी, शारदा प्रसाद चतुर्वेदी, शैलेन्द्र पाल, अब्दुल मारूफ खान, मो. वसीम, सुरेन्द्र शर्मा, कृष्णकान्त तिवारी, आलोकनाथ वर्मा के साथ शिक्षक एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।