लाइसेंस बनवाने के लिए पैसा मांगने पर दबंगों ने लगाई दुकान मे आग
कबीर बस्ती न्यूजः
बस्ती । कटरा चौराहे के निकट पिण्डारी हॉस्पिटल के सामने स्थित शमशाद इनफारमेशन नाम की एक दुकान में दबंगों ने गुरूवार शाम करीब 6.00 बजे ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दिया। दुकान के मालिक कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद नगर कटरा निवासी शमशाद अली पुत्र स्.व रफीउल्लाह ने पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया और कार्यवाही की मांग की।
शमशाद के अनुसार 09 फरवरी को दोपहर बाद 2.30 बजे आई 20 कार यूपी 51 एडब्लू 9193 में सवार होकर आये छबिलहा निवासी हरिकेश मिश्रा, जामडीह निवासी प्रमोद आजाद, लबनापार निवासी प्रशान्त सिंह व एक नाम पता अज्ञात उनके दुकान पर आये और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिये रसीद काटने को कहा। इसके लिये हरिकेश मिश्रा से पैसों की डिमांड की गई तो वे आग बबूला हो गये, भद्दी गालियां देते हुये दुकान की ऐसी तैसी करने की धमकियां देने लगे। गालियां देने से मना किया तो मारपीट पर उतारू हो गये और थप्पड़ मारने ेक बाद कहा अभी थोड़ी देर में तुम्हे बताता हूं।
सभी लोग धमकियां देते हुये चले गये। शमशाद डर के मारे दुकान बंद कर घर चला गया। लगभग 4.00 बजे शमशाद के पड़ोसी दुकानदार ने फोन करके उसे बताया कि जो लोग तुमसे झगड़ा करके गये थे उन्होने तुम्हारी दुकान में आग लगा दिया है। घटना को अंजाम देते हुये निहाल प्रजापति और अकबर हुसेन आदि ने देखा है। शमशाद ने कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में अपने जान माल का खतरा बताते हुये अविलम्ब उचित व न्यासंगत कार्यवाही करने की मांग किया है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में समाचार लिखे जाने तक मुकदमा नही दर्ज किया है।