Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
मां के पास सो रही बच्ची को उठा कर ले गया था दरिंदा,आरोपित गिरफ्तार बिना पंजीकरण हास्पिटल और अल्ट्रासाउंड सेन्टर का संचालन, सीएमओ के कार्यशैली पर उठा सवाल अमित हास्पिटल मे बीएएमएस डिग्री धारक करता है महिला रोगों तथा अन्य गंभीर रोगों का इलाज न डिग्री न रजिस्ट्रेशन फिर भी कथित वैध आर0 डी0 चौधरी करता है नाक कान गला रोग का इलाज जिले मे नाजायज अल्ट्रासाउंड सेन्टरों का भरमार यहां यमराज करते हैं मरीजों का अल्ट्रासाउंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पदाधिकारियों को दिलाया शपथ, दायित्वों पर खरा उतरें पत्रकार-डा. वी.के. वर्मा निजी डायग्नोस्टिक सेन्टरों पर रजि0 चिकित्सकों के स्थान पर मुन्ना भाई करते हैं अल्ट्रासाउंड भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह

मथुरा पुलिस का कारनामाः चोरी हुई बाइक का पुलिस ने 6500 का किया चालान

थाने पहुचें वाहन स्वामी को पुलिस ने धमकाकर भगाया

कबीर बस्ती न्यूजः

मथुरा: 8 माह पूर्व चोरी हुई मोटरसाइकिल का पुलिस ने चालान काट दिया । वाहन स्वामी को उस वक्त पता लगा जब उसके मोबाइल फोन पर अपनी मोटरसाइकिल के चालान काटने का मैसेज आया । मथुरा पुलिस द्वारा बाइक का चालान किए जाने की जानकारी मिलते ही वह थाने पहुँचा लेकिन पुलिस ने उनकी फरियाद सुनने की बजाय उसे थाने से हड़काकर भगा दिया । जैत थाना क्षेत्र के छटीकरा से करीब 8 माह पूर्व राजेश पुत्र चंद्रपाल सिंह की मोटरसाइकिल संख्या यूपी 86 जेड 6355 को अज्ञात चोर चुराकर ले गए थे । जिसकी उसने जैत चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी थी लेकिन तब से आज तक जैत पुलिस मोटरसाइकिल को तलाश नहीं कर पाई । चोर बेखौफ होकर चोरी की गई मोटरसाइकिल को सड़कों पर दौड़ाता रहा । 27 जनवरी 2022 को मथुरा के मंडी चौराहे पर पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल का 6500 रुपये का चालान काट दिया । जब 6500 रुपये के कटे चालान का मैसेज वाहन स्वामी के फोन पर आया तो वह मैसेज को देखकर दंग रह गया । पीड़ित ने इसकी काफी जांच पड़ताल की मंडी चौराहा पुलिस से सम्पर्क कर जानकारी जुटाई । अंत में वह मोबाइल पर आए मैसेज की कॉपी लेकर जैत थाने पहुँचा । जहां पुलिस ने उसकी फरियाद सुनने की बजाय उसे थाने से ये कहते हुए हड़काकर भगा दिया कि तुमने पहले यहां कोई मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है । इस सम्बंध में जब जैत थाना प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहां कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं आया है । तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।