Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

72 वर्षीय रिटायर बैंक अधिकारी की नृशंस हत्या, लूटपाट की आशंका, जांच मे जुटी पुलिस

कबीर बस्ती न्यूजः

लखनऊ: एसीपी के मुताबिक ललित मोहन को घर में अकेला देख कर ही बदमाश अंदर दाखिल हुए थे। एसीपी के अनुसार घर के अंदर सामान बिखरे हुए थे। इससे साफ है कि ललित की हत्या लूटपाट के विरोध में हुई।

लखनऊ में मड़ियांव के राम-राम बैंक पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बृहस्पतिवार शाम को बदमाश घर के अंदर घुस गये। लूटपाट करने लगे। जिसका विरोध घर के अंदर एसबीआई के रिटायर मुख्य प्रबंधक ललित मोहन पांडेय (74) ने किया। तो बदमाशों ने उनकी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। अंदर रखे कीमती सामान व नकदी लूट ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक मड़ियांव के एसबीआई कालोनी स्थित मकान नंबर  एमएमबी 1/112 निवासी ललित मोहन पांडेय परिवार के साथ रहते हैं। ललित मोहन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक के पद से 2007 में सेवानिवृत्त हुए। परिवार में पत्नी प्रीति पांडेय, बेटा नमित पांडेय और बेटी मालविका पांडेय उर्फ मौली है।  बेटा पुणे में नौकरी करता है। वहीं बेटी मालविका शादी के बाद लंदन में परिवार सहित रहती है।

लखनऊ के मड़ियांव स्थित मकान में ललित मोहन व उनकी पत्नी प्रीति ही रहते हैं। रोज की तरह ललित की पत्नी प्रीती चार बजे के करीब टहलने व सब्जी खरीदने के लिए निकली थी। घर में ललित मोहन अकेले थे। करीब डेढ़ घंटे बाद वह घर वापस लौटीं। दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई तो अंदर पोर्टिको से लेकर कमरे तक खून फैला हुआ था। जिसे देख प्रीति डर गई। वह पति को आवाज लगाते हुए कमरे की तरफ गई। जहां पति नहीं मिले और न ही उनका कोई जवाब मिला। इसके बाद वह किचन की तरफ गई तो वहां पर खून से लथपथ ललित का शव पड़ा था। बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर डीसीपी उत्तरी एस. चिन्नपा, एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह, एसीपी अलीगंज सै. अली अब्बास अपनी टीम के साथ पहुंच गये।

लूटपाट के विरोध में हुई हत्या
एसीपी अलीगंज सै. अली अब्बास के मुताबिक वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। पड़ताल करने पर घर में कई जगह खून से सने जूतों के निशान मिले हैं। एसीपी के मुताबिक ललित मोहन को घर में अकेला देख कर ही बदमाश अंदर दाखिल हुए थे। एसीपी के अनुसार घर के अंदर सामान बिखरे हुए थे। इससे साफ है कि ललित की हत्या लूटपाट के विरोध में हुई। वहीं  ललित मोहन ने बदमाश से काफी देर तक संघर्ष किया था। वहीं, लूट का विरोध होता देख बदमाशों ने धारदार हथियार से ललित मोहन का गला रेतने, सिर पर कई वार और कलाई की नस काट दी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देर रात तक ललित के परिवारीजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

पुलिस की नजर में करीबी ने की वारदात
एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक इस हत्याकांड के खुलासे के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। आशंका है कि ललित मोहन व प्रीति के बारे में पूरी जानकारी रखने वाले लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। इसमें परिवार का कोई करीबी भी हो सकता है। जिसे यह मालूम था कि रोज शाम को डेढ़ घंटे तक प्रीति घर से बाहर रहती हैं। बृहस्पतिवार को भी प्रीती घर से बाहर गईं हुईं थीं। उसी दौरान बदमाश घर में आ धमका। पूर्व नियोजित साजिश के तहत लूट के इरादे से आए बदमाश ने विरोध किए जाने पर ललित की हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी इस बिंदू पर जांच कर रहे हैं।

मरने से पहले ललित ने की संघर्ष
पुलिस के मुताबिक घर के अंदर का नजारा देखकर साफ लग रहा है। ललित व बदमाशों के बीच संघर्ष हुआ है। इस दौरान ललित पर हमला किया गया। वहीं ललित की पत्नी प्रीति ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह घर से जाते समय बाहर का गेट बंद करके गई थी। कोई अंदर नहीं आ सकता है। इस बिंदु पर भी पुलिस पड़ताल कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुआ होगा। पुलिस इस मामले की जांच के  लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

सरेशाम हत्या से पुलिसिंग पर सवाल
ललित मोहन पांडेय का मकान राम-राम बैंक चौराहे पर है। चौराहे पर चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी भी है। जहां हर वक्त खासकर शाम केसमय पुलिस की मुस्तैदी रहती है। वहीं सिग्नल लगने के कारण शाम के 8 बजे तक यातायात पुलिस व होमगार्ड के जवान भी मौजूद रहते हैं। ऐसे में शाम 4 से 5.30 बजे के बीच हुई इस हत्या ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल दी है। सरेशाम को भीड़भाड़ वाले चौराहे पर स्थित मकान में रहने वाले बुजुर्ग की हत्या से सवाल खडे़ हो रहे हैं। वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर डागस्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। दोनों टीमों ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिये हैं। डीसीपी उत्तरी एस. चिन्नपा के मुताबिक चेहरे, सिर व गले पर वार करके हत्या की गई है। पुलिस टीम ने  पड़ताल शुरू कर दिया है। फोरेंसिक व डागस्क्वायड की टीम लगी है। हर पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।