भजन कीर्तन एवं भण्डारे का आयोजन
कबीर बस्ती न्यूज:
बस्ती। ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार पर शहर के विभिन्न स्थानों पर बजरंग बली के भजन कीर्तन एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कम्पनी बाग स्थित शिव मंदिर पर समाजसेवी ओमप्रकाश अरोरा के संयोजन में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन, सुन्दर कांड का पाठ व भण्डारे का आयोजन किया गया। सायं के समय शनि एण्ड कंपनी कानपुर से आये हुए कलाकारों द्वारा सिंदूरी हनुमान, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, कृष्ण सुदामा का मनोहारी चरित्र चित्रण किया गया। इसके साथ ही साथ मनमोहक झलकियां भी निकाली गयीं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए ओमप्रकाश अरोरा ने कहा कि विगत कई वर्षों से कानपुर से आये हुए कलाकारों द्वारा इस तरह का आयोजन आपसी जनसहयोग से किया जा रहा है। कहा कि सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा से सभी की मनोकामना पूर्ण होती है। कलाकारों द्वारा गाए भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम का आनन्द लेते रहे।
इस अवसर पर जयप्रकाश अरोरा, चिन्टू, पवन मल्होत्रा, रामचन्द्र चौधरी, राजीव विश्वकर्मा, हिमांशु सेन, कुलदीप सिंह, विनोद सचदेवा, अनूप भाटिया, कविश अरोरा, विशाल, इन्द्रपाल सिंह, सुदर्शन, पवन, मोनू कालरा, नरेन्द्र भाटिया, जसवीर सिंह, साहेब सिंह, दीपक पहवा, सनम सिंह के साथ विमल अरोरा, शशि अरोरा, लक्ष्मी अरोरा, अंकिता, संगीता सचदेवा, प्रवेश मल्होत्रा, ज्योति, उमा, कंचना भाटिया, अन्नू पहवा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में सहयोग किया।